35.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

हटा दमोह, पौधे ही निःशुल्‍क आक्‍सीजन प्रदान करते है-पुष्‍पेन्‍द्र पाण्‍डे,पौधे रोपे, नशा मुक्ति की शपथ ली

पौधे ही निःशुल्‍क आक्‍सीजन प्रदान करते है-पुष्‍पेन्‍द्र पाण्‍डे,पौधे रोपे, नशा मुक्ति की शपथ ली

हटा दमोह।मानव के जीवन में आक्‍सीजन का क्‍या महत्‍व है, यह कोराना काल में समझ आ गया, आक्‍सीजन की कीमत क्‍या है इसकी भी जानकारी लग गई, लेकिन प्रकृति पेड पौधे हमें सदैव शुद्ध व निःशुल्‍क आक्‍सीजन देती है, इस पर मनन करे तो हम पायेगें कि हम प्रकृति से ले तो बहुत कुछ रहे है लेकिन उसे कुछ दे नही रहे, आवश्‍यकता है कि हर व्‍यक्ति अपने जीवन में कम से कम पांच पांच पेड जरूर लगाये एवं उन्‍हे पूर्ण विकसित होने तक उनकी देखभाल का संकल्‍प ले, यह बात आज नवांकुर नगर प्रस्‍फुटन समिति के अध्‍यक्ष पुष्‍पेन्‍द्र पाण्‍डे ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्‍मदिवस अवसर पर मद्दी के बगीचा में पौधे रोपित करते हुए कही श्री पाण्‍डे ने प्रदेश के मुख्‍यमंत्री के कार्यकाल की उपलब्धियों को बताते हुए एक कुशल नेता बताया। जनअभियान परिषद द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम में ब्‍लाक समन्‍वयक पुष्‍पासिंह ने छात्रो को नशामुक्‍त जीवन, पर्यावरण संतुलन, जल संरक्षण के बारे में जानकारी की देते हुए सभी से समाजसेवा के क्षेत्र में कार्य करने का आव्‍हान किया।

सुबह नवोदय वार्ड ककराई में नशामुक्ति की शपथ एवं खेलों इंडिया के अन्‍तर्गत खेल आयोजित किये गये, जहां वार्ड प्रस्‍फुटन समिति के अध्‍यक्ष अरविन्‍द मिश्रा सोनू की टीम उपस्थित रही, दोपहर में शास्‍त्री वार्ड मद्दी के बगीचा में पौधा रोपण एवं नशा मुक्ति की शपथ हुई जहां मेन्‍टर्स संजय जैन, विनोद पटेरिया, रामशरण पाराशर, सुनील सेन, पुष्‍पेन्‍द्र पाण्‍डे, पार्वती लोधी, वंदना पटैल, मीना साहू, अंजली, अनामिका अग्रवाल, रीता व्‍यास, शिवानी, बबलू पटैल, मनीष तिवारी आदि उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts