32.1 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,थाना मुंगवानी अंतर्गत अपृहत 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से एवं थाना गोटेगांव अंतर्गत अपृहत 17 वर्षीय बालिका को जिला शिवपुरी से दस्तयाव कर किया गया परिजनों के सुपुर्द।

आपरेशन मुस्कान के तहत पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन के निर्देशन में 02 अपृहत नाबालिग बालिकाओं को किया गया दस्तयाव। थाना मुंगवानी अंतर्गत अपृहत 14 वर्षीय नाबालिग बालिका को गाजियाबाद (उत्तर प्रदेश) से एवं थाना गोटेगांव अंतर्गत अपृहत 17 वर्षीय बालिका को जिला शिवपुरी से दस्तयाव कर किया गया परिजनों के सुपुर्द।

दिनांक 28.01.2023 को प्रार्थी द्वारा रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री बिना बताए कही चली गयी है। आसपास एवं अन्य रिश्तेदारों के यहां बहुत तलाश करने पर भी उसका कोई पता नही चला है। प्रार्थी द्वारा आशंका व्यक्त की गयी कि उसकी 14 वर्षीय पुत्री को संभवतः कोई अज्ञात व्यक्ति बहला फुसलाकर अपने साथ ले गया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना मुंगवानी पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 27/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया।

इसी प्रकार दिनांक 2/03/2023 को प्रार्थी रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि उसकी 17 वर्षीय पुत्री कही लापता हो गयी है जो घर पर नही है संदेह है कि कोई अज्ञात व्यक्ति उसे बहला फुसलाकर ले गया है। सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए अपराध क्रमांक 169/2023 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

अपृहत नाबालिग बालिकाओं की पतासाजी एवं दस्तयावी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम :-

नाबालिग अपृहता की तलाश कर दस्तयावी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा थाना मुंगवानी, गोटेगांव पुलिस की टीम का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे। गठित टीम द्वारा स्थानीय स्तर पर पतासाजी उपरान्त अपृहता के संबंध में जानकारी प्राप्त करने हेतु तकनीकी माध्यमों से जानकारी प्राप्त की गयी एवं क्षेत्रीय मुखबिरों को सक्रीय किया गया जिसके परिणाम स्वरूप सूचना प्राप्त हुयी कि उक्त अपृहता वर्तमान गाजियाबाद में है। सूचना प्राप्त होते ही टीम को गाजियाबाद रवाना किया गया, पुलिस टीम द्वारा जिला गाजियाबाद पहुचकर गहनता से पतासाजी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप अपृहता को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त हुयी। तस्दीक पर ज्ञात हुआ कि अपृहता को राहुल पिता महेंद्र सिंह पासवान उम्र 22 साल वर्तमान निवासी ग्राम रनमोचना, जिला अलीगढ़ उत्तर प्रदेश हाल पंचशील कालोनी गाजियाबाद द्वारा बहला फुसलाकर,शादी का लालच देकर अपहृता को दिल्ली बुलाकर अपने साथ ले गया था। बालिका की दस्तयावी उपरान्त उसके परिजनों का सुपुर्द किया गया है एवं आरोपी को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।

इसी प्रकार थाना गोटेगांव अंतर्गत अपृहत बालिका की पतासजी करने वाली टीम को सूचना प्राप्त हुयी कि वह वर्तमान में शिवपुरी जिले के करेरा थाना अन्तर्गत ग्राम राजपुर बगमा में है। सूचना प्राप्त होते ही गठित की टीम को शिवपुरी रवाना किया गया जहां बालिका को दस्तयाव करने में सफलता प्राप्त हुयी।

अपृहत नाबालिग बालिकाओं को दस्तयाव करने वाली पुलिस टीम को किया जावेगा पुरस्कृत:-

थाना मंगवानी अंर्तगत अपृहत हुयी बालिका की पतासाजी एवं दस्तयावी में थाना प्रभारी उप निरी आशीष बोपचे, सउनि लेखराम धुर्वे, प्र.आर कीरत विश्वकर्मा, महिला आरक्षक अनीता थापा, साइबर सेल से म.आर कुमुद पाठक की मुख्य भूमिका रही है। इसी प्रकार थाना गोटेगांव अतर्गत अपृहत बालिका की दस्तयावी में उप निरीक्षक विजय द्विवेदी, प्र.आर. धनीराम चौधरी, महिला आरक्षक सोनम तिवारी एवं सायबर अरक्षक अभिषेक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिजीत रंजन द्वारा उक्त सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को नगद पुरस्कार पुरूष्कृत करने की घोषणा की गयी है।

Aditi News

Related posts