33.4 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

हनुमानताल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब कीमती 25 हजार रुपए की जप्त

हनुमानताल पुलिस की कार्यवाही, अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपी गिरफ्तार, 350 पाव देशी शराब कीमती 25 हजार रुपए की जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थ/शराब की तस्करी मंे लिप्त लोगों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अति. पुलिस अधीक्षक शहर श्री गोपाल प्रसाद खाण्डेल एवं नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री अखिलेश गौर के मार्ग दर्शन में थाना हनुमानताल की टीम को 1 आरोपी को अवैध शराब के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी हनुमानताल श्री उमेश गोल्हानी ने बताया कि दिनंाक 18-12-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि भानतलैया सुलभ काम्पलेक्स के सामने विशाल रैकवार भारी मात्रा में अवैध शराब बेचने के लिये रखा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई भानतलैया सुलभ काम्पलेक्श के सामने मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किया जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपना नाम विशाल रैकवार उम्र 24 वर्ष निवासी भानतलैया हनुमानताल बताया जो 7 खाकी रंग के कार्टूनों में 350 पाव देशी शराब कीमती लगभग 24 हजार 500 रूपये की रखे मिला जिसे जप्त करते हुये आरोपी विशाल रैकवार के विरूद्ध धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका-* आरोपी कोे अवैध रूप से अधिक मात्रा में देशी शराब के साथ रंगे हाथ पकडने मे सहायक उप निरीक्षक के के दुबे, प्रधान आरक्षक चंद्रभान सिंह , आरक्षक समरेन्द्र, हरेन्द्र, जनार्दन की सराहनीय भूमिका रही।

*(2)*

*गोरखपुर पुलिस की कार्यवाही, अवैध रूप से शराब पिलाने वाले बार बेक्यू रेस्टेारेंट के मैनेजर एवं शराब पीने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार,नगद 16 हजार 200 रूपये एवं 3 अंग्रेजी शराब की बॉटले आधी-आधी भरी हुई जप्त*

 

थाना प्रभारी गोरखपुर श्री एस.पी.एस. बघेल ने बताया कि दिनांक 18-12-22 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि कटंगा स्थित बार बे क्यू का मैनेजर बिना अनुमति के शराब पिलवाता है आज भी लोगों केा अपने रेस्टारेंट में अवैघ रूप से शराब पिलवा रहा है, सूचना पर मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई बार बेक्यू रेस्टारेंट के गेट के सामने एक व्यक्ति टेबल पर रखकर ग्राहकों केा शराब दे रहा था एवं ग्राहकों के द्वारा शराब पी जी रही थी , शराब देने वाले ने नाम पता पूछने पर अपना नाम लिखेश्वर उर्फ लिखेन्द्र उर्फ बबलू चौधरी उम्र 37 वर्ष निवासी सुदामानगर मदनमहल बताया एवं स्वयं बार बेक्यू रेस्टारेंट का मैनेजर बताया एवं शराब पीने वाले व्यक्तियों ने नाम पता पूछने पर सभी ने अपने नाम क्रमशः संदीप गाडी उर्फ सोनू निवासी कृपाल चौक गोरखपुर, हार्दिक देवानी उम्र 32 वर्ष स्टेट बैंक के सामने मेन रोड विजयनगर, हेमंत उर्फ हनी तेहलानी उम्र 36 वर्ष निवासी पंचशील नगर नर्मदा रोड गोरखपुर बताते हुये शराब पीने के लिये रेस्टारेंट में आना बताये। पूछताछ के दौरान ब्रीथ एनालाईजर मशीन से श्वंास का परीक्षण किया गया जिसमें संदीप गाड़ी, हार्दिक देवानी एवं हेमेंत विश्वकर्मा तीनों शराब पिये हुये होना पाये गये। बार बेक्यू रेस्टोरेण्ट के मैनेजर लिखेश्वर चौधरी उर्फ लिखेन्द्र उर्फ बबलू चौधरी के कब्जे से शराब ब्रिक्री के नगद 200 रूपये एवं संदीप गाडी उर्फ सोनू कै कब्जे से एक ब्लेण्डर प्राईड अल्ट्रा प्रीमियम विस्की शराब की 750 एमएल की आधी भरी हुयी तथा नगद 12 हजार रूपये, डिस्पोजल ग्लास, हार्दिक देवानी के कब्जे से एक टीचरर्स हाईलेण्ड क्रीम अंग्रेजी शराब की 750 एमएल की आधी बाटल एवं 1500 रूपये, हेमंत उर्फ हनी तेहलानी के कब्जे से एक ब्लेण्डर प्राईड अल्ट्रा प्रीमियम विस्की शराब की 750 एमएल की आधी भरी हुयी एवं 2500 हजार रूपये, जप्त करते हुये आरोपियों के विरूद्ध धार 34(1), 36बी, 36 सी म.प्र. आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।

*उल्लेखनीय भूमिका-* अवैध रूप से शराब पिलाने एचं पीने वालो के रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक शेष नारायण दुबे प्रधान आरक्षक दीपक मिश्रा, आरक्षक रत्नेश राय की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts