31.1 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल केवाईसी बैंक खाता आधार से लिंक करने की अपील

भोपाल केवाईसी बैंक खाता आधार से लिंक करने की अपील प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना का लाभ प्राप्त कर रहे जिले के कृषक अपना ई-केवाइसी एवं बैंक खाता आधार से लिंक करवाएं अन्यथा आगामी किश्त खाते में आने पर समस्या आयेंगी।अधीक्षक भू-अभिलेख भोपाल श्रीमती वंशिका इंग्ले ने बताया कि योजना का लाभ प्राप्त कर रहे सभी किसानों को अपना ई-केवाइसी और आधार नंबर बैंक खाता से लिंक अनिवार्य है। लिंक नहीं होने की दशा में दोनों योजनाओं की किश्तों का भुगतान किसानों को नहीं किया जाएगा।उन्होंने बताया कि भोपाल जिले में कुल 70 हजार किसान भाई हैं। इनमें से बैरसिया के 7 हजार 533, हुजूर तहसील के 3 हजार 275 एवं कोलार तहसील में 342 कुल 11 हजार 150 ऐसे किसान हैं। जिन्होंने अपना बैंक खाता आधार से लिंक नहीं कराया है एवं 8 हजार 562 ऐसे शेष किसान हैं जिन्होंने अपना ई-केवाइसी भी अभी तक नहीं कराया है।

Aditi News

Related posts