25.7 C
Bhopal
April 30, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

प्रदेश के 11.19 लाख किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज हुआ माफ जिले के 9500 किसानों का 28 करोड़ रुपये का ब्याज हुआ माफ नरसिंहपुर में प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

प्रदेश के 11.19 लाख किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज हुआ माफ

जिले के 9500 किसानों का 28 करोड़ रुपये का ब्याज हुआ माफ

नरसिंहपुर में प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य में हुआ जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन

किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी प्रमाण पत्र वितरित

नरसिंहपुर।केन्द्रीय रक्षा मंत्री श्री राजनाथ सिंह एवं मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने राजगढ़ जिले में मंगलवार को आयोजित किसान कल्याण महाकुंभ में “मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना” के तहत सिंगल क्लिक से राशि अंतरित की। मुख्यमंत्री कृषक माफी योजना- 2023 के अंतर्गत 11.19 लाख किसानों का 2123 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया गया। प्रथम चरण में 8 लाख किसानों का 1500 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया। साथ ही “प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना” के तहत वर्ष 2021- 22 में 44.49 लाख आवेदक कृषकों को 2933 करोड़ रुपये की दावा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण किया। “मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना” के तहत 70 लाख कृषक परिवारों के खातों में 1400 करोड़ से अधिक की राशि अंतरित की।

जिला स्तरीय कार्यक्रम प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह के मुख्य आतिथ्य और राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति नीलेश काकोड़िया व उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता राजेन्द्र ठाकुर, जिला कृषि स्थाई समिति के सभापति श्री सीताराम नामदेव के विशिष्ट आतिथ्य में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार मौजूद थे। कार्यक्रम का अतिथियों द्वारा शुभारंभ कन्या पूजन एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।

इस दौरान जिले के 9500 किसानों का 28 करोड़ रुपये का ब्याज माफ किया गया। साथ ही प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अंतर्गत 96 हजार 121 किसानों को 64.17 करोड़ रुपये की दावा राशि का सिंगल क्लिक से वितरण किया गया। कार्यक्रम में अतिथियों ने प्रतीक स्वरूप किसानों को मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी प्रमाण पत्र- 2023 प्रदान किये।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने हमेशा किसानों के कल्याण के बारे में निर्णय लिये हैं। किसानों की फसल का एक- एक दाना मध्यप्रदेश सरकार उपार्जित कर रही है। केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीब, मजदूर, महिला, युवा, बुजुर्ग सहित सभी वर्गों की चिंता कर उनके हित में निर्णय लेकर लोक कल्याणकारी योजनाओं से लाभांवित कर रही है। मुख्यमंत्री कन्या विवाह/ निकाह योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना, मुख्यमंत्री लाड़ली लक्ष्मी योजना ने महिलाओं को सशक्त किया है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के माध्यम से किसानों को लाभांवित किया गया है।

राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार ने किसानों की हमेशा चिंता की है। पूर्व प्रधानमंत्री श्री अटल बिहारी वाजपेयी ने किसानों के दर्द को समझा और किसान क्रेडिट कार्ड की सुविधा शुरू की। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के नेतृत्व में प्रदेश में किसान कल्याण के लिए अनवरत कार्य किये जा रहे हैं। किसानों को एक वर्ष में प्रधानमंत्री सम्मान‍ निधि से 6 हजार रुपये एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना से 4 हजार रुपये की सहायता राशि दी जा रही है। सरकार न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न का उपार्जन कर रही है।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, महाप्रबंधक जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक श्री केके रायकवार, डॉ. हरगोविंद पटैल, अन्य जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या में किसान मौजूद थे।

इस दौरान राज्य स्तरीय कार्यक्रम का राजगढ़ जिले के मोहनपुरा से सीधा प्रसारण किया गया, जिसे कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने देखा व सुना।

Aditi News

Related posts