28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

सांगई में छात्र छात्राओं को किया पुरुस्कृत 

सांगई में छात्र छात्राओं को किया पुरुस्कृत 

गाडरवारा। बीते बुधवार को समीपी ग्राम सांगई की एकीकृत शासकीय नवीन माध्यमिक शाला में पिछले सत्र 2022-23 अंतर्गत खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाली छात्राओं को शिक्षको द्वारा पुरुस्कृत किया गया। कार्यक्रम में रस्साकसी , नृत्य एवं कबड्डी की प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने पर छात्राओं प्रीति केवट, अंजली केवट, रेशमा केवट, सोनम कहार, हेमवती धानक, अंजली केवट आशी केवट, साधना केवट, शिखा कहार सहित अन्य को ट्रॉफी एवं उपहार देकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर शाला के माध्यमिक शिक्षक मधुसूदन पटैल ने कहा कि पढ़ाई के अलावा खेलकूद एवं सांस्कृतिक गतिविधियों में भी सहभागिता जरूरी है। उल्लेखनीय है कि विद्यालय के छात्र छात्राओ ने पिछले सत्र में प्राथमिक शिक्षक देवेंद्र ठाकुर एवं किरणलता ठाकुर के नेतृत्व में ग्राम निवारी के शासकीय हाईस्कूल में आयोजित विभिन्न स्पर्धाओं में उल्लेखनीय प्रदर्शन किया था।

Aditi News

Related posts