28.5 C
Bhopal
September 9, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करौंदी घाट में चल रहे आठ दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर के समापन

एकल अभियान संभाग महाकौशल,भाग सतपुड़ा,अंचल नरसिंहपुर संच सांईखेड़ा,संच गाडरवारा,एवं संच तेंदूखेड़ा का नर्मदा तट पर ग्राम करौंदी घाट में चल रहे आठ दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शिविर के समापन दिवस पर मुख्य अथिति नगर पालिका परिषद तेंदूखेड़ा विष्णु शर्मा ,सांसद प्रतिनिधि अशोक भार्गव,जिला पंचायत सदस्य अंजू शुक्ला जी,की उपस्थिति में विधा परिषद के आचार्यों एवं दीदियों को साड़ी एवं गमछा भेंट किए। इस अवसर पर वरिष्ठ नेता कमलेश पटेल,रमाकांत  शुक्ला,रमाकांत  पराशर, मनमोद  गुर्जर,मंडल महामंत्री सोनू दुबे,मंडल महामंत्री अभिषेक राकेसिया,मंडल उपाध्यक्ष केहर कीर,ओमप्रकाश जी कीर उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts