26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

मुंबई,नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने रेव पार्टी में शामिल होकर ड्रग्स लेने के आरोप में शाहरुख खान के बेटे आर्यन को किया गिरफ्तार,

मुंबई। नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने मुंबई में शनिवार को क्रूज पर चल रही ड्रग्स पार्टी में छापेमारी कर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान सहित कई लोगों को हिरासत में लिया था। हमारे सहयोगी के मुताबिक, रविवार को एनसीबी ने आर्यन खान सहित तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं, एनसीबी की तरफ से अरेस्ट मेमो रिलीज किया गया है। इसमें बताया गया है कि क्रूज से क्या-क्या बरामद किया गया है। एनसीबी ड्रग्स केस में जिन तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। उसमें आर्यन खान के अलावा ऐक्टर अरबाज मर्चेंट और मॉडल मुनमुन धामेचा शामिल हैं। एनसीबी के मुताबिक, आर्यन खान को ड्रग्स कंजम्पशन के मामले में गिरफ्तार किया है। एनसीबी ने एनडीपीएस सेक्शन 27 के तहत गिरफ्तार किया है। रेव पार्टी में शामिल होकर ड्रग्स लेने के आरोप में गिरफ्तार हुए आर्यन खान, अरबाज मर्चेंट और मुनमुन धामेचा को मेडिकल के लिए ले जाया गया। तीनों की मेडिकल जांच पूरी होने के बाद एनसीबी ऑफिस वापस लाया गया है। तीनों की मजिस्‍ट्रेट के सामने पेशी होगी। एनसीबी जोनल यूनिट मुंबई के सुप्रिडेंट विश्व विजय सिंह की तरफ से अरेस्ट मेमो जारी किया गया है। इसमें बताया गया है कि एनसीबी की टीम ने क्रूज से कोकीन 5 ग्राम एमडी, 21 ग्राम चरस, एमडीएम की 22 गोलियां और 1,33,000 रुपये कैश जब्त किया गया है। आर्यन खान के अरेस्‍ट मेमो में उन पर ड्रग्‍स का सेवन करने से लेकर ड्रग्‍स खरीदने के भी आरोप हैं। इस केस में गिरफ्तार हुए लोगों के खिलाफ सेक्शन 8C, 20B, 27, 35 के तहत केस दर्ज कर गिरफ्तारी की गई है। NCB के अधिकारियों को क्रूज पर रेव पार्टी होने की टिप मिली थी। जिसके बाद चलाए गए ऑपरेशन के दौरान पता चला कि इस पार्टी में धडल्ले से ड्रग्स का इस्तेमाल किया जा रहा है। इस पार्टी में एनसीबी के अधिकारी पैसेंजर बनकर पहुंचे थे।

Aditi News

Related posts