31.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 57 आरोपी गिरफ्तार 950 ग्राम गांजा, 195 लीटर कच्ची, तथा 149 पाव देशी/अंग्रेजी शराब की गयी जप्त की गयी तथा 3900 लीटर लाहन एवं भट्टियॉ की गयी नष्ट

मान्नीय मुख्यमंत्री मध्यप्रदेश शासन ने अपराध समीक्षा बैठक में नशे के कारोबारियों पर दिये कार्यवाही के निर्देश

निर्देशों के परिपालन में जबलपुर पुलिस की नशे के कारोबारियों पर दबिश, अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 57 आरोपी गिरफ्तार

950 ग्राम गांजा, 195 लीटर कच्ची, तथा 149 पाव देशी/अंग्रेजी शराब की गयी जप्त की गयी तथा 3900 लीटर लाहन एवं भट्टियॉ की गयी नष्ट

मान्नीय मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान* द्वारा दिनॉक 8-10-22 को वर्चुअल बैठक के माध्यम से सभी जिलों की अपराध समीक्षा बैठक ली गई। मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा नशे के कारोबारियों पर प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश देते हुये मुख्य रूप से अवैध शराब बेचने वालों, भंडारण, परिवहन तथा सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीकर उत्पात मचाने वालों के खिलाफ कार्यवाही के निर्देश दिए, साथ ही स्कूल-कॉलेज़ों के आसपास गुमटी, होटलों और दुकानों की सघन चेकिंग करने तथा नशे में संलिप्त गिरोह को ’क्रश’ करने के निर्देश दिए गये हैं।

 

*मान्नीय मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के परिपालन में पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री सिद्धार्थ बहुगुणा (भा.पु.से) द्वारा जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियो को अवैध मादक पदार्थ/अवैध शराब के कारोबार मे लिप्त आरोपियों को चिन्हित करते हुये सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।*

 

आदेश के परिपालन में दिनॉक 27-10-22 के सुबह 6 बजे से आज दिनॉक 28-10-2022 को सुबह 6 बजे तक शहर एवं देहात थाना प्रभारियों के द्वारा नशे के कारोबारियों पर दबिश देते हुये अवैध शराब आदि के कारोबार में लिप्त 57 आरोपियों को गिरफ्तार कर 950 ग्राम गांजा, एवं 195 लीटर कच्ची तथा 149 पाव देशी/अंग्रेजी शराब जप्त जप्त की गयी तथा 3900 लीटर हालन एवं भट्टियॉ नष्ट की गयी।

 

थाना प्रभारी खमरिया सुश्री निरूपा पाण्डे ने बताया कि दिनॉक 27-10-22 को गधेरी के जंगल में भोलक घाट नाले के किनारे ं दबिश देते हुये झाडियों के बीच में 17 ड्रमों में कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया हुआ लाहन लगभग 3400 लीटर जिससे लगभग 1 हजार लीटर कच्ची शराब उतारी जाती को नष्ट करते हुये 2 भट्टियों को भी नष्ट किया गया, उतारी हुई 40 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध पंजीबद्ध कर पतासाजी की जा रही है।

 

उल्लेखनीय भूमिका- लाहन एवं भट्टियों को नष्ट करने में पीएसआई रोहित कुशवाहा, सहायक उप निरीक्षक विनोद पटेल, प्रधान आरक्षक आरती सोनकर, आरक्षक अनिरूद्ध बघेल, आशीष यादव, नीलकण्ठ, बहादुर वशिष्ठ की सराहनीय भूमिका रही।

 

इसी प्रकार थाना प्रभारी गोसलपुर उप निरीक्षक अनिल मिश्रा ने बताया कि आज दिनॉक 28-10-2022 को ग्राम धमकी में श्रीमति हीरा बाई एवं कंधी कुचबंधिया के घर पर दबिश दी गयी, दोनों कच्ची शराब उतारते हुये मिले, हीरा बाई कब्जे से उतारी हुई 8 लीटर कच्ची शराब एवं कंधी कुचबंधिया से 10 लीटर कच्ची शराब जप्त करते हुये कच्ची शराब उतारने हेतु तैयार किया गया लगभग 500 लीटर लाहन जो कि जमीन में कुप्पों में गडाकर रखा था को तथा भट्टियों को नष्ट किया गया।

 

उल्लेखनीय भूमिका- लाहन एवं भट्टियॉ नष्ट करने में प्रधान आरक्षक प्रदीप तिवारी, रश्मि बाजपेई, आरक्षक अवधेश, तरूण, दूधनाथ, सैनिक शिवकुमार व नारायण की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी रांझी श्री सहदेव राम साहू ने बताया कि दिनॉक 27-10-2022 की रात विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि सौरभ चौधरी फक्कड़ बाबा मंदिर के पास बैठा है और अपने पास अवैध मादक पदार्थ गांजा पुड़िया बनाकर नशा करने वालों को बेच रहा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानों के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति बैठा दिखा जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम सौरभ चौधरी उम्र 22 वर्ष निवासी फक्कड़ बाबा मंदिर के पास रंाझी बताया जिसे सूचना से अवगत कराते हुये संदेही की तलाशी लेने पर शर्ट के अंदर काले रंग की पॉलीथीन के अंदर 44 पुडियांे में एवं खुला हुआ मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 400 ग्राम गांजा होना पाया गया, आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपी का अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में सहायक उप निरीक्षक राजेश मिश्रा, साकेत तिवारी, मनीष , वीरेन्द्र पटेल की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी सिहोरा श्री गिरीश धुर्वे ने बताया कि दिनंाक 27-10-22 की शाम विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम मन्नू खमरिया में स्कूल के पास एक 45-50 वर्षिय महिला लाल रंग की साड़ी पहने है अपने दाहिने हाथ में एक सफेद रंग की थैली लिये खड़ी है थैली के अंदर मादक पदार्थ गंाजा रखे हुये बेचने की फिराक मे है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकड़ी जायेगी। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान में दबिश दी जहॉ मुखबिर के बताये हुलिये की महिला अपने दाहिने हाथ में एक सफेद रंग की थैली लिये दिखी जिससे नाम पता पूछने पर अपना नाम किरण बाई काछी उम्र 50 वर्ष निवासी मन्नू खमरिया बतायी जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर संदेहिया द्वारा हाथ में लिये हुये थेली की तलाशी लेने पर थैली के अंदर अवेैध मादक पदार्थ गंाजा रखा मिला, गंाजा की तौल करने पर 550 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 6 हजार 500 रूपये का होना पाया गया। जिसे जप्त करते हुये आरोपिया किरण बाई काछी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही की गयी।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपिया को अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक रविन कन्नौज, आरक्षक परमजीत यादव, आरक्षक लक्ष्मीप्रसाद लोधी, आरक्षक राहुल पटैल, राजेश पटैल, महिला आरक्षक कीर्ति द्विवेदी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts