26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

25 अक्टूबर को मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम की राशि विद्यार्थियों के खाते में हस्तांतरित करने का वर्चुअल कार्यक्रम

गाडरवारा। शासकीय प्राथमिक एवं माध्यमिक शालाओं में मध्यान्ह भोजन कार्यक्रम के अंतर्गत ग्रीष्मकालीन अवधि के 36 दिवसों की भोजन पकाने की लागत की राशि सिंगल क्लिक के माध्यम से राज्य स्तर से सीधे छात्र- छात्राओं के बैंक खाते में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा 25 अक्टूबर को मिंटो हाल भोपाल से वर्चुअल वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से हस्तांतरित की जायेगी। उक्त कार्यक्रम दूरदर्शन, फेसबुक, यूट्यूब, वेबकास्ट/ सोशल मीडिया प्लेटफार्म द्वारा प्रसारित होगा। बीईओ प्रतापनारायण , एएस मसराम , बीआरसी डी के पटैल, चंदन शर्मा , बीएसी संदीप स्थापक, योगेन्द्र झारिया, मनीराम मेहरा एवं अरुण दुबे ने समस्त शिक्षको एवं छात्र छात्राओं से उक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने के निर्देश दिए है। विदित हो की विभाग द्वारा शालेय शैक्षिक ग्रुपों के माध्यम से सभी छात्र-छात्राओं एवं पालको तक इस कार्यक्रम के प्रसारण की सूचना पहुंचाई गई है।

Aditi News

Related posts