24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से ज्वलंत विषयों पर चर्चा कर दिये आवश्यक निर्देश


नरसिंहपुर।. कमिश्नर जबलपुर संभाग श्री बी. चन्द्रशेखर ने मंगलवार को वीडियों कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संभाग के सभी कलेक्टर्स के साथ प्राथमिकता के विषयों पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिये। इस दौरान नरसिंहपुर के एनआईसी कक्ष में कलेक्टर श्री रोहित सिंह, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे और अन्य अधिकारी मौजूद थे।
   वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान कमिश्नर ने कहा कि लॉकडाउन के समाप्ति के बाद भी कोरोना की रोकथाम के लिये अनुकूल व्यवहार करें। कोरोना की रोकथाम व बचाव के लिये समुचित प्रयास करते रहे, मास्क लगाने के लिये प्रेरित करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करायें और जो लोग शासन गाइड लाइन का पालन नहीं करते है उन पर जुर्माना करें। वैक्सीनेशन के लिये सतत प्रयास जारी रखें और सेकेण्ड डोज का वैक्सीनेशन शत प्रतिशत करायें इसमें कहीं भी लापरवाही न करें। कोरोना से बचाव के लिये दी गई राशि का सदुपयोग करें। स्वास्थ्य सुविधाओं को बढ़ाने के लिये आवश्यक उपाये करें। यदि उपकरणों की आवश्यकता है तो उस राशि का उपयोग कर स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करें। श्री चंद्रशेखर ने कहा कि स्वामित्व योजना में प्रगति लाये और अधिकार अभिलेख का वितरण सुनिश्चित करें। बाल सेवा योजना की समीक्षा के दौरान कहा कि योजना के हितग्राहियों को पात्रता पर्ची मिल जाये और बच्चों का रूटीन टीकाकरण होता रहे। बाल अरोग्य संबंधन अंतर्गत गंभीर कुपोषित बच्चों का एकीकृत पोषण प्रबंधन करें, कुपोषण निवारण की दिशा में काम करें। एनआरसी में भर्ती बच्चों के स्वास्थ्य की चिंता करें। कमिश्नर श्री चन्द्रशेखर ने कहा कि माफियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें। अत: इस दिशा में प्राथमिकता से कार्य करते हुये  सभी प्रकार के माफियाओं के विरूद्ध कार्यवाही करें, साथ ही साथ महिला अपराध पर नियंत्रण करें। वीडियो कॉन्फ्रेंस के दौरान उन्होंने कहा कि स्ट्रीट वेंडर योजना में प्रगति लायें। सभी पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ मिलें क्योंकि यह छोटे व्यवसायियों के आजीविका से जुडा है। उन्होंने सभी कलेक्टरों से कहा कि इसकी सतत मॉनीटरिंग करें। इसके साथ ही खाद-बीज की उपलब्धता के संबंध में चर्चा करते हुये कहा कि सभी जिलों में खाद-बीज की पर्याप्त व्यवस्था सुनिश्चित करें। खाद की वैकल्पिक उपयोग के संबंध में जागरूकता लायें। ताकि किसान इसका उपयोग कर सके। सीएम हेल्पलाइन के प्रकरणों के संबंध में उन्होंने कहा कि इस दिशा में तत्परता से कार्य कर प्रकरणों का संतुष्टि के साथ समय पर निराकरण सुनिश्चित कराये। मनरेगा अंतर्गत लक्षित कार्य हो और ग्राम विकास को ध्यान में रखकर लक्ष्य को प्राप्त करें। मनरेगा में विशेष रूप से कन्वर्जेंस पर फोकस किया। समीक्षा के दौरान उन्होंने सीएम राइज स्कूलों के संबंध में चर्चा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

Aditi News

Related posts