27.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,चीचली विकासखंड में शालाओं की हो रही सतत मॉनिटरिंग

गाडरवारा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा लगातार दिए जा रहे निर्देशो के चलते चीचली विकासखण्ड की शासकीय शालाओं में अधिकारियों द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कर शालेय व्यवस्थाओं में कसावट लाने के प्रयास किये जा रहे है। तत्सबंध में डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की गत दिवस जिला परियोजना समन्वयक एस के कोष्ठी ने बीएसी अरुण दुबे के साथ ग्राम पचामा की शासकीय प्राथमिक व माध्यमिक शाला एवं शासकीय कन्या माध्यमिक शाला सालीचौका का अवलोकन करते हुए स्कुलो में ब्रिज कोर्स एवं दक्षता उन्नयन की गतिविधियों के विधिवत संचालन के निर्देश दिए। चीचली बीईओ ए एस मसराम ने भी शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला चीकसा, शासकीय हाईस्कूल गांगई एवं प्रेमपुर का निरीक्षण करते हुए अर्धवार्षिक परीक्षाओं के समय सारिणी अनुसार संचालन एवं निदानात्मक कक्षाओं के लगाने के निर्देश दिए। चीचली बीआरसी डी के पटैल ने गत दिवस एकीकृत माध्यमिक शाला बारछी एवं महगवां खुर्द की शासकीय शाला का अवलोकन करते हुए स्कुलो मे समुचित सफाई के निर्देश दिए एवं दक्षता उन्नयन वर्क बुको के जाँचकार्य को देखते हुए सूक्ष्मता से मूल्यांकन करने की बात कही। इसके अलावा जनशिक्षको संजय सोनी, अनूप पालीवाल एवं अजय नामदेव भी अपने जनशिक्षा केंद्रों की शालाओं का सतत अवलोकन कर बच्चों से कक्षाओं से संवाद कर शिक्षको को भी जरूरी दिशा निर्देश दे रहे है।

Aditi News

Related posts