20.1 C
Bhopal
March 19, 2024
ADITI NEWS
देशशिक्षासामाजिक

गाडरवारा,पोस्टकार्ड प्रतियोगिताएं 1 दिसंबर से

आज़ादी का अमृत महोत्सव के तहत विद्यार्थी देश के पीएम को संबोधित करते हुए लिखेंगे पोस्टकार्ड

गाडरवारा। आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत जिले की शासकीय एवं अशासकीय शालाओं में कक्षा 4 से 12 वी तक के छात्र छात्राओ के लिए प्रथम चरण में पोस्टकार्ड अभियान 1 दिसंबर से 20 दिसंबर तक चलाया जायेगा। उपरोक्त जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की अभियान के तहत छात्र छात्राएँ देश के माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित करते हुए स्वतंत्रता संग्राम के गुमनाम नायक एवं 2047 में मेरे सपनों का भारत आदि बिषयो पर अपने विचार रखते हुए पोस्टकार्ड लिखकर शाला स्तर पर प्रतियोगिता में शामिल होंगे । प्रतियोगिता में शामिल छात्र छात्राओं हेतु स्कूल प्रबंधन को उक्त पोस्टकार्ड समीपी डाकघर से खरीदने होंगे।शाला स्तर पर चयनित श्रेष्ठ विचारों वाली 10 प्रविष्टियों को दी गई ईमेल आईडी पर अपलोड करने होंगे। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन ने इस संबंध मे जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय स्कुल, केंद्रीय एवं जवाहर नवोदय विद्यालय के प्राचार्य के लिए एक आदेश के जरिये निर्धारित समय सीमा में पोस्टकार्ड प्रतियोगिता आयोजित करने के निर्देश दिए है।

Aditi News

Related posts