31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षासामाजिक

गाडरवारा,निरीक्षण कर केरियर सप्ताह के व्यापक आयोजन एवं छात्र उपस्तिथि बढ़ाने पर दिया जोर

राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी जी एस पटैल ने किया स्कूलों का भ्रमण

गाडरवारा। जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन द्वारा लगातार जिले की शिक्षा व्यवस्था की बेहतरी के लिए लगातार कार्य किये जा रहे है। उन्ही के द्वारा दिये जा रहे निर्देशों के पालन में गत दिवस राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी जी एस पटैल ने साईंखेड़ा विकासखण्ड की शालाओं का भ्रमण कर जरूरी दिशा निर्देश दिए । उनके भ्रमण की जानकारी देते हुए डीईओ द्वारा गठित जिला स्तरीय मीडिया दल के सदस्य मधुसूदन पटैल ने बताया की श्री पटैल ने बीटीआई स्कूल गाडरवारा, शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय साईंखेड़ा एवं शासकीय उच्चतर माध्यमि शाला खुरसीपार का निरीक्षण करते हुए छात्र छात्राओं एवं शिक्षको से संवाद करते हुए शाला की बेहतरी के लिए छात्र छात्राओं की उपस्थिति बढ़ाने पर जोर दिया एवं 20 दिसंबर से 24 दिसंबर तक कैरियर सप्ताह मनाते हुए प्रतिदिन स्कुलो के कैरियर प्रभारी शिक्षको द्वारा छात्र छात्राओं को कैरियर से जुड़ी आवश्यक जानकारी दिए जाने को कहा। उन्होंने निदानात्मक कक्षाओं के समय सारिणी अनुसार संचालन करने की बात कही। उन्होंने निरीक्षण के दौरान बीटीआई स्कूल गाडरवारा में सूचना प्राधोगिकी एवं इलेक्ट्रिक प्रयोगशालाओं में जाकर छात्र छात्राओं एवं शिक्षको से बात करते हुए आवश्यक निर्देश दिए। निरीक्षण के समय बीटीआई स्कूल में बीईओ प्रतापनारायण, प्रभारी प्राचार्य विनय शंकर शर्मा , गिरीश पटेल, मनमोहन शर्मा, जीपी कोरी, मलखान मेहरा, मनीष शंकर तिवारी, मधुसूदन पटैल, के के दुबे , अंशुमान दुबे, विनोद तिवारी , खुरसीपार में प्राचार्य राजेश बरसैयां, नरवर सराठे एवं साइखेड़ा में मनोहर पटैल सहित समस्त स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे ।

Aditi News

Related posts