38.1 C
Bhopal
May 6, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

समाज को समर्पित कर विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया जन्मदिवस

समाज को समर्पित कर विभिन्न कार्यक्रम के साथ मनाया जन्मदिवस

हर युवा को आशीष से प्रेरणा लेने की आवश्यकता – कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,

कवि संगोष्ठी के साथ हुआ पौधरोपण,रक्तदान कर बच्चों के बीच मनाया अपना जन्मदिन।

गाडरवारा। पीड़ित मानवता की सेवा में सदा समर्पित रहना वाला समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति के संस्थापक आशीष राय के जन्मदिवस पर शासकीय सिविल अस्पताल में रक्तदान एवं जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्य अतिथि मानव अधिकार के आयोग पूर्व मित्र आयोग कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,समिति अध्यक्ष प्रदीप ब्रिजपुरिया की उपस्तिथि में साईं बाबा के तैलचित्र की पूजा अर्चना प्रारंभ किया गया। तद्पश्चात अतिथियों ने अपने उद्बोदन प्रगट करते हुए रक्तदान की महत्वता पर प्रकाश डाला और रक्तदान को श्रेष्ठ दान की उपाधि देते हुए जन्मदिवस पर ऐसे आयोजन की भूरी भूरी प्रशंसा की। और कहा की विवेकानंद जी का अनुशरण करते हुये आशीष जैसे युवा जो सेवा कार्य कर रहे है समाज को उससे प्रेरणा लेने की आवश्यकता है। जिसके उपरांत सर्वप्रथम आशीष राय ने 25वी बार का रक्तदान किया। शिविर में कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,प्रदीप ब्रिजपुरिया,विजय नामदेव,बबलू कहार,संजय विश्वकर्मा ने रक्तदान किया। साथ ही अमित कोरी,चेतन विश्वकर्मा,मोनू ठाकुर,ललित सावनेर,सकिर खान,कमलेश पटेल,राज कहार,कुणाल वर्मा,अमित श्रीवास,देवेंद्र पटेल,आनंद कुर्मी ने रक्तदान का संकल्प लिया। तद्पश्चात चेतना मध्यप्रदेश के आयोजक में कवि संगोष्ठी का शुभांरभ माँ सिंहगवाहनी माता की पूजा अर्चना एवं सरस्वती वंदना के साथ किया गया। कवि संगोष्ठी संयोजक एवं संचालन विजय नामदेव सहित सचिन नेमा,पोषराज अकेला,तरुण अभ्यास,निहाल नवल ने अपनी व्यंग्य रचनाओं से सभी को खूब गुदगुदाया। कार्यक्रम के समापन पर समस्त कविवर को साईं चुनरी,स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित कर आशीष राय ने आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में समिति के सदस्यों के साथ स्थानीय बच्चों बड़ी संख्या में उपस्तिथि रही।

Aditi News

Related posts