31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,किसान नेता ब्रजमोहन कौरव सैकड़ो किसानों के साथ fir दर्ज कराने पहुँचे चीचली थाना

गाडरवारा।चीचली में जनसमस्याओं को लेकर 2 फरवरी को हुये जन आंदोलन में स्थानीय विधायक सहित किसान नेताओ ने सम्बोधन दिया था। जिसमे किसान नेता ब्रजमोहन कौरव ने भी अपने विचार रखे थे जिसमें शासन में बैठे नेताओं को जनता के प्रति जबाबदेह न होते हुए शोषण के लिये छोड़ दिया गया है, उनके नाकारापन पर सवाल उठाए गए थे।
राव संदीप सिंह और हरिगोविंद किरार द्वारा उनके बक्तव्य की सीडी पेश कर राजनैतिक दबाव में fir दर्ज कर ली है। Fir के बाद हरिगोविंद किरार द्वारा एक टिवेट मे किसान नेता ब्रजमोहन कौरव को आतंकवादी कहा गया है, एवं एक समर्थ सहारा के सम्पादक चंद्रमोहन दुबे द्वारा अपराधी कहा गया है,इससे ब्रजमोहन कौरव के चरित्र हनन के साथ सभी सहयोगियों को धक्का लगा है।ब्रजमोहन कौरव हमेशा किसान मजदूरों की आवाज उठाते हुए संघर्ष करते हैं, सत्ता के नाकारा जनप्रतिनिधियों का तिलमिलाना लाजिमी है,जो प्रशासन का बेजा स्तेमाल कर झूठे आरोप लगाकर मुकदमे बनवा देते हैं।
ब्रजमोहन कौरव के खिलाफ अपराधी ओर आतंकवादी जैसे शब्द स्तेमाल कर उन्हें ,परिवार और आम किसान मजदूरों को धक्का लगा है।
आज सैकड़ो किसानों के साथ पुलिस थाना चीचली में एक लिखित शिकायत पेश की है । किसान नेता ने कहा कि 3 दिन के अंदर fir दर्ज नहीं हुई तो आगे विरोध प्रदर्शन किया जाएगा एवं पुलिस प्रशासन के खिलाफ मोर्चा खोला जाएगा जिसका जबाबदार शासन प्रशासन होगा।

Aditi News

Related posts