24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा,25 फरवरी को अनिश्चचित कालीन धरने के 22वे दिन होगा जंगी प्रदर्शन,पुतला दहन एवं आमसभा

गाडरवारा।मध्य प्रदेश किसान सभा एवं सँयुक्त किसान मोर्चा गाडरवारा द्वारा प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दिनांक21फरवरी2022 को झामर धरना स्थल पर मोर्चा एवं किसान सभा के बरिष्ठ पदाधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं के निराकरण के प्रति शासन प्रशासन की उदासीनता को देखते हुए 25 फरवरी को झामर धरना स्थल पर क्षेत्र की हजारों जनता की उपस्थिति में जंगी प्रदर्शन करते हुए आमसभा कर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा, इसी बीच शासन प्रशासन का पुतला भी फूंक कर बिरोध प्रदर्शन किया जाएगा।ज्ञापन में मांग की जाएगी कि 3 दिवस के अंदर जनसमस्याओं का समाधान न होने पर भूख हड़ताल एवं चक्का जाम करने का निर्णय लिया जाएगा । इस प्रदर्शन में मुख्य रूप से सँयुक्त किसान मोर्चा के नेता मध्यप्रदेश किसान सभा के प्रदेश अध्यक्ष रामनारायण कुररिया के अलावा सँयुक्त किसान मोर्चा गाडरवारा के किसान नेता ब्रजमोहन कौरव,दिनेश ढिमोले, जगदीश पटेल, अनिल कौरव (अन्नू पटेल)के अलावा किसान सभा के नेतागण उपस्थित रहेंगे।आंदोलन को देश में बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आर्थिक असमानता के अलाबा करपोरेटपरस्त बजट के खिलाफ राष्ट्रव्यापी बिरोध दिवस मनाने के साथ सरकार की जनविरोधी शोषणकारी नीतियों के परिणामस्वरूप 25 फरवरी को22वे दिन रहमा एवं झामर के ग्रामवासी अनिश्चित कालीन धरने पर डटे हुए है लेकिन जनविरोधी शासन प्रशासन अभी तक गम्भीरता से नहीं ले रहा है।25 फरवरी तक शासन प्रशासन जनसमस्याओं का निराकरण नहीं करता है तो उग्र आंदोलन की रूपरेखा बनाई जाएगी।किसान नेता ब्रजमोहन कौरव पर सांसद के इशारे पर मुकदमा दर्ज करना दूसरी तरफ ब्रजमोहन कौरव द्वारा की गई शिकायत पर fir दर्ज न कर155 की कार्यवाही तक सीमित रहना उन निकम्भे,जनता के प्रति जबाबदेही न निभाने बाले तानाशाह जिम्मेवारो की शह पर हो रहा है, इस सम्बंध में आगे निर्णय लेकर उन जिम्मेवारो को घेरने के साथ काले झंडे दिखाने की रूपरेखा बनाई जाएगी।25फरवरी 2022 दिन शुक्रवार को झामर धरना स्थल पर जंगी प्रदर्शन के साथ बनेगी आगामी कार्ययोजनासँयुक्त किसान मोर्चा एवं किसान सभा जो कि किसानों की गन्ना मिलों द्वारा की जा रही लूट, रेत में हो रही लूट, रेत डंफरो से उखाड़े हुये रोड़ों सहित अन्य जनसमस्याओं पर संघर्ष तेज होता कि जिम्मेवारो ने किसान नेताओं पर मामले बनाकर उलझाने का कुत्सित प्रयास करके आम जन की लूट को कायम रखा है पर इनके मनसूबे ज्यादा दिन तक नहीं चलने दिया जाएगा।किसान भाइयों सहित सभी आमजनों से अपील है25 फरवरी को ग्राम झामर में चल रहे अनिश्चित कालीन धरने पर होने बाले जंगी प्रदर्शन में अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर हो रही लूट के खिलाफ आवाज बुलंद करते हुए नाकारा शासन प्रशासन के खिलाफ एकजुट होकर अपने हक के लिये आगे आएं।

Aditi News

Related posts