24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

पांचवी और आठवी की वार्षिक परीक्षा सामग्री का हुआ वितरण

पांचवी और आठवी की वार्षिक परीक्षा सामग्री का हुआ वितरण

गत दिवस जिला मुख्यालय नरसिंहपुर के शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय से पांचवी एवं आठवी की वार्षिक परीक्षा से संबंधित गोपनीय सामग्री का वितरण जिले के 78 संकुल केंद्रों के प्राचार्यो को किया गया। परीक्षा सामग्री लेने हेतु निर्धारित समय के पूर्व ही जिले के संकुलों से प्राचार्यो एवं उनके सहयोगियों के एकत्रीकरण का सिलसिला प्रारंभ हो गया था। परीक्षा सामग्री वितरण व्यवस्था का जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन, डीपीसी एस के कोष्ठी, रमसा के एडीपीसी जी एस पटैल ने एमएलबी स्कूल पहुंचकर जायजा लिया एवं सामग्री वितरण से जुड़े आवश्यक निर्देश दिए। इस अवसर पर समस्त संकुल प्राचार्यो को परीक्षा वाले दिन समय पर परीक्षा सामग्री वितरण करने के निर्देश दिए गए। इस अवसर पर बीईओ प्रतापनारायण, एएस मसराम प्रभारी बीईओ मनीष कटारे, उमाशंकर छिरा, बीआरसी डी के पटैल, गिरीश पटैल, राजेश सेन, रविशंकर ठाकुर,परीक्षा वर्ग प्रभारी सबल सिंह जाट, प्राचार्य विनीता पांडे, दीपक अग्निहोत्री , एन एस रघुवंशी, जय कुमार सोनी , ए पी सी धीरज पटेरिया, बीएसी नीरज वाजपेई, पब्रजेश नेमा, गोविंद बड़कुर, विक्रम शर्मा, धनीराम मेहरा सहित प्राचार्यों की उपस्थिति रही ।

Aditi News

Related posts