31.2 C
Bhopal
May 19, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

माधुवी पटैल ने किया नाम रोशन 

माधुवी पटैल ने किया नाम रोशन

गाडरवारा। माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल द्वारा घोषित हायर सेकेंडरी परीक्षा के परिणामों में ग्राम तूमड़ा के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय की छात्रा कु माधुवी पटेल ने गणित बिषय से 86 प्रतिशत अंक के साथ परीक्षा उत्तीर्ण करते हुए परिवार सहित स्कूल का नाम रोशन किया। माधुवी शिक्षक पोहुप सिंह पटैल की पुत्री है। उनकी सफलता पर संकुल प्राचार्य कैलाश पटेल एवं समस्त स्टाफ तथा जनपद शिक्षा केंद्र साईखेड़ा से बी आर सी गिरीश पटैल, बी ए सी संदीप स्थापक, योगेंद्र झारिया, मनीराम मेहरा एवं जनशिक्षको व शिक्षा चेतना टीम द्वारा शुभकामनाएं दी गई।

Aditi News

Related posts