31.6 C
Bhopal
June 2, 2023
ADITI NEWS
क्राइम

उज्जैन,लोकायुक्त की टीम द्वारा पटवारी अजिमुद्दीन कुरेशि को 8 हज़ार रुपए रिश्वत लेते पकडा

उज्जैन।आवेदक पूरनलाल धनोतिया निवासी ग्राम निपानिया गोयल द्वारा दिनांक 01/06/22 ko पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त उज्जैन श्री अनिल विश्वकर्मा को शिकायत की थी कि निपानिया गोयल में पदस्थ पटवारी अजिमुद्दीन कुरेशि उसकी भाभी के नाम की दो ज़मीन के सीमांकन के लिए दास हज़ार रुपए रिश्वत की माँग कर रहा है। शिकायत पर पुलिस अधीक्षक श्री अनिल विश्वकर्मा  के निर्देशन में प्रारम्भिक कार्यवाही कर ट्रैप आयोजित किया गया।आरोपी पटवारी को आज आवेदक से आठ हज़ार रुपए रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त उज्जैन के DSP सुनील तालान TI राजेंद्र वर्मा व टीम आरक्षक नीरज,हितेश,सुनील परसाई व लोकेश के द्वारा रिश्वत लेते हुए   रंगे हाथों पकड़ा गया है

Related posts