26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

पन्ना,यातायात पुलिस द्वारा टाउन हाल में यातायात नियमो के प्रति जागरुक किये जाने हेतु मनाया गया “यातायात जागरूकता दिवस”

यातायात पुलिस पन्ना द्वारा टाउन हाल में यातायात नियमो के प्रति जागरुक किये जाने हेतु मनाया गया “यातायात जागरूकता दिवस”

पुलिस मुख्यालय भोपाल के द्वारा दिनाँक- 18/06/2022 को ” यातायात जागरूकता दिवस ” के रूप में मनाये जाने हेतु निर्देशित किया गया था । इसी के तारतम्य मे आज पन्ना पुलिस द्वारा टाउन हाल पन्ना में यातायात जागरूकता दिवस मनाया गया जिसमे यातायात के नियमो के प्रति जागरूक किये जाने हेतु प्रचार – प्रसार किया जाकर जिले में सडक दुर्घटनाओ में कमी लाये जाने हेतु यातायात जन जागरूकता का जनमानस को यातायात के नियमो के पालन करने हेतु समझाईस दी गई एंव उपस्थित अधिकारियो एंव कर्मचरियो को दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का उपयोग करने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का उपयोग करने , नाबालिग बच्चो को वाहन चलाने न देवें व दो पहिया वाहन में तीन सवारी बैठाकर वाहन न चलाने की समझाईश दी गयी,साथ ही पम्पलेट वितरण कर आमजनो को यातायात नियमो के प्रति जागरूक किये जाने की अपील की गई। पुलिस अधीक्षक पन्ना द्वारा भी अपने उद्बोधन में पन्ना जिले में सड़क दुर्घटनाओं और उनसे बचने के संबंध में विस्तार से चर्चा की।
उक्त कार्यक्रम मे पन्ना पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीना व अति0 पुलिस अधीक्षक श्रीमति आरती सिह, रक्षित निरीक्षक देविका सिंह बघेल, थाना प्रभारी यातायात निरीक्षक अमरदास कनारे एंव सूबेदार संजय सिह जौदान व थाना स्टाफ के साथ वन विभाग के अधिकारी एंव कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts