साहू युवा संगठन व साहू महिला मंडल एवं साहू समाज, साहू समाज सार्वजनिक समिति गाडरवारा द्वारा 1008 वी कर्मा जयंती पर नगर में प्रमुख कार्यक्रम किए गए!
गाडरवारा!साहू समाज की आराध्य मां कर्मा जयंती पर श्री देव गणेश साहू मंदिर में सुबह कलश स्थापना की गई! उसके पश्चात झंडा चौक पर सार्वजनिक साहू समाज समिति द्वारा व युवा संगठन द्वारा मां कर्मा का पूजन किया गया! युवा संगठन द्वारा गाडरवारा के विभिन्न मार्गों पर होते हुए रैली निकाली! युवा संगठन, साहू समाज एवं महिला मंडल के माध्यम से शासकीय अस्पताल परिसर में खिचड़ी वितरण किया गया! युवा संगठन द्वारा बताया गया कि शाम को झंडा चौक पर पुनः युवा संगठन द्वारा खिचड़ी वितरण किया जाएगा !इसके पश्चात साहू मंदिर व सुखदेव भवन में सांस्कृतिक कार्यक्रम ब भंडारा(प्रसादी)कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है! उन सभी कार्यक्रमों में साहू समाज के सदस्यों,युवा संगठन, महिला मंडल ने अपनी उपस्थिति चढ़कर दर्ज की!