26.8 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा,स्कूलो में व्यावसायिक ट्रेड को बढ़ावा देने के लिए हुई बैठक 

स्कूलो में व्यावसायिक ट्रेड को बढ़ावा देने के लिए हुई बैठक

गाडरवारा। मंगलवार को जिले के कलेक्टर रोहित सिंह द्वारा चीचली के शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय भ्रमण के समय इलेक्ट्रिक ट्रेड की छात्राओं से चर्चा के दौरान उनके द्वारा किये जा रहे कार्यो की सराहना करते हुए जिले की अन्य शालाओं में भी इसी प्रकार के नवाचार को विकसित करने के निर्देश दिए थे। उन्ही निर्देशो के पालन में जिले के छात्र छात्राओं को स्कूली शिक्षा के अतिरिक्त व्यवसायिक शिक्षा देकर उन्हें रोजगार के अधिक से अधिक अवसर उपलब्ध कराने के उद्देश्य की दिशा में सार्थक पहल करते हुए जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती जे एस विल्सन , रमसा एडीपीसी जी एस पटैल ने गाडरवारा के शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन में चीचली, साईंखेड़ा एवं चांवरपाठा ब्लॉक की शासकीय शालाओं के प्राचार्यो एवं शिक्षको की बैठक ली। बैठक में डीपीआई भोपाल से व्यावसायिक शिक्षा के संचालक हरेन्द्र सिंह , डॉ मिनी मेहरा ओसडी व्यावसायिक शिक्षा डीपीआई, विषय विशेषज्ञ डॉ खुशबू डेहरिया, मनोज घोष समग्र शिक्षा डीपीआई भोपाल विशेष रूप से मौजूद रहे। बैठक में हरेन्द्र सिंह ने कहा कि स्कूलो में व्यावसायिक शिक्षा देकर छात्र छात्राओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराए जा सकते है। आप सभी स्कुलो की व्यावसायिक प्रयोगशालाओं को बेहतर संसाधनों से सुसज्जित बनाएं जिसका लाभ छात्रो को मिले। उन्होंने कहा कि जिले में बेहतर व्यावसायिक शिक्षा देकर स्कूलो को अग्रणी बनाया जाए ताकि उनकी सफलता की कहानी बनाई जा सके। इस अवसर पर डीईओ श्रीमती जे एस विल्सन ने कहा कि हमारे जिले की शालाओं मे व्यावसायिक शिक्षा के प्रत्येक ट्रेड में शिक्षको एवं छात्रो द्वारा बेहतर कार्य किए जाएं जिससे कि जिले का नाम समूचे मप्र में रोशन हो। उन्होंने जिले में चीचली उत्कृष्ट विद्यालय जैसे नवाचार को विकसित करने की बात पर विशेष जोर दिया। इस अवसर पर रमसा के एडीपीसी जी एस पटेल ने कहा कि हम सभी का उद्देश्य स्कूलो मे व्यावसायिक शिक्षा को बढ़ावा देने का होना चाहिए जिससे कि छात्रो को उपयोगी शिक्षा मिल सके। बेठक के अंत में आभार प्राचार्य आरती पाठक ने व्यक्त किया । उन्होंने अतिथियों को स्मृति चिन्ह भी भेंट किये। बेठक में स्कूलो के प्राचार्य व व्यावसायिक ट्रेड के शिक्षक उपस्थित रहे।

Aditi News

Related posts