33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर,स्टेशनगंज पुलिस को सफलता, 2 अज्ञात चोरों की पतासाजी एवं गिरफ्तार कर चोरी किए गए लगभग 02 लाख मूल्य के मोबाईल वरामद।

पुलिस अधीक्षक  विपुल श्रीवास्तव के निर्देशन में थाना स्टेशनगंज पुलिस को सफलता, 2 अज्ञात चोरों की पतासाजी एवं गिरफ्तार कर चोरी किए गए लगभग 02 लाख मूल्य के मोबाईल वरामद

नरसिंहपुर।दिनांक 21/07/2022 को प्रार्थी भरत ने थाना स्टेशन गंज में रिपोर्ट दर्ज करायी गयी कि उसका एक अनीष मोबाईल स्टोर है। जिसे दिनांक 20/07/2022 को रात 10/00 बजे बंद करके अपने घर चला गया था जो सुबह जानकारी प्राप्त हुई कि दुकान का ताला टूटा हुआ है जो दुकान पहुच कर देखा कि किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा दुकान का ताला तोड़कर रखे 12 नग मोबाईल फोन कीमती करीबन 1,80,000 एवं नगदी 23,000 (तेइस हजार) रूपय चुरा लिया गया है । सूचना पर तत्काल कार्यवही करते हुए अज्ञात आरोपियो के विरूद्ध अपराध क्र 661/2022 धारा 457, 380 भादवि कायम कर विवेचना मे लिया गया।

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी थी विशेष टीम:-

पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव द्वारा आरोपियो की पतासाजी एवं चोरी गए माल मशरूका की बरामदगी हेतु अति. पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी नरसिंहपुर श्री कौशल सिंह के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी स्टेशनगंज निरीक्षक गौरव चाटे, उपनिरी. विजय कुमार सेन, आरक्षक यमन बागरी, आरक्षक योगेन्द्र अहिरवार एवं सायबर सेल के आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी की विशेष टीम गठित कर आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे।

चोरी के आरोपियों को जबलपुर से किया गया गिरफ्तार:-

प्रकरण में अज्ञात आरोपियो की तलाश पतसाजी हेतु आसपास के लोगो से पूछताछ की गई। रेल्वे स्टेशन एवं अन्य जगहो मे लगे सी सी टी व्ही फुटेज चैक किया एवं तकनीकी माध्यमों से जानकारी एकत्रित की गयी साथ ही मुखबिरों के माध्यम से सूचनाएं एकत्रित की गयी जिसके परीणाम स्वरूप ज्ञात हुआ कि शुभम पिता श्याम सिह लोधी निवासी करौदी जबलपुर एवं शुभम पिता राजेश राजपूत निवासी सीओडी रोड जबलपुर के पास उक्त मोबाईल फोन हे। सूचना प्राप्त होते ही हिकमत अमली के साथ सन्देहियों को गिरफ्त में लेकर गहनता से पूछताछ की गयी जिस पर उन्होने बताया कि कि आरोपी शुभम लोधी की रिश्तेदार ग्राम उमरिया मे रहते है। जिनके घर आने के दौरान उसने रेल्वे स्टेशन में चोरी करने की योजना बनाई थी जो उक्त योजना अन्तर्गत अन्य साथी शुभम राजपूत को भी अपने साथ मिलाया था। जो दोनों की सहमति होने पर दिनांक 19/07/2022 को शुभम लोधी नरसिंहपुर आया था और दुकान से चार्जर खरीदने के दौरान दुकान को बारिकी से देखकर उसमे लगे सीसीटीव्ही कैमरे एवं एमसीबी को जानकारी प्राप्त किया था और अपने साथी के साथ दिनांक 20/07/2022 रात मे चोरी करने की नियत से नरसिहपुर ट्रेन से रात 9/00 बजे आये और दुकान बंद होने के बाद रात करीबन 1/00 बजे दुकान का ताला तोड़कर दुकान मे रखे 12 नग (ओप्पो वीवी, वन प्लस एवं रियल मी) फोन कीमती करीबन 1,84,000 रूपय एवं नगदी करीबन 23,000 रूपय चोरी कर वापस ट्रेन से जबलपुर चले गए थे। जो दोनो द्वारा चोरी किए हुए मोबाईल एवं पैसे आपस मे बाट लिए गए थे।

गिरफतार आरोपियों से चोरी किए गए मोबाईल एवं नगद राशि जप्त करने में सफलता प्राप्त की गयी:-

गिरफ्तार आरोपियों से उनके द्वारा चोरी किए गए 12 नग फोन जिसमे वनप्लस कम्पनी का 01 फोन, वीवो के कम्पनी के 04 फोन, रियल मी कम्पनी के 04 फोन, ओप्पो 3 कम्पनी के 02 फोन एवं चाईना का एक नग फोन एवं नगदी 20,000/- रूपय जप्त करने में सफलता प्राप्त हुयी है। आरोपियो को गिरफ्तार कर न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है।

Aditi News

Related posts