31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर,जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्‍लास, गरिमा एवं उत्साह से मनाया गया,प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने किया ध्वजारोहण

नरसिंहपुर। देश की स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी के अमृत महोत्सव पर जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास, गरिमा एवं उत्साह से मनाया गया। जिला मुख्यालय के स्टेडियम ग्राउन्ड पर आयोजित मुख्य समारोह में प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने ध्वजारोहण किया। इसके पश्‍चात डॉ. शाह ने समृद्धि के प्रतीक रंगीन गुब्बारों को आकाश में छोड़ा।

         इस अवसर पर बैंड द्वारा जन- गण- मन की धुन प्रस्तुत की गई। परेड कमाण्डर द्वारा प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के पश्चात प्रभारी मंत्री श्री शाह ने कलेक्टर श्री रोहित सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव के साथ परेड का निरीक्षण किया। तत्पश्चात उन्होंने मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया।

      प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह द्वारा मुख्यमंत्री के संदेश के वाचन के पश्चात परेड दलों द्वारा जयघोष एवं हर्षफायर किया गया। समारोह में विशेष सशस्त्र बल 6 वीं बटालियन, जिला पुलिस बल, जिला महिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड बल, एनसीसी सीनियर डिवीजन एमआईएमटी कॉलेज, एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय, स्काउट गाइड गर्ल्स शासकीय एमएलबी कउमावि के छात्र- छात्राओं के विभिन्न दलों के सदस्यों की संयुक्त परेड द्वारा आकर्षक मार्चपास्ट प्रस्तुत किया गया। तत्पश्चात मुख्य अतिथि प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया। इस मौके पर मध्यप्रदेश गान हुआ।

             बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति

     इस मौके पर बारिश की रिमझिम फुहारों के बीच विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी गई। शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हासे स्कूल नरसिंहपुर की छात्राओं द्वारा “भारत के शहीद कहते थे भैया वंदे मातरम् ओ भैया वंदे मातरम्…..”, “हां हां रे लहराके तिरंगा अमृत महोत्सव मनाओ…..”, गीतों पर नृत्य की सुंदर प्रस्तुति दी गई। चावरा विद्यापीठ के विद्यार्थियों ने “मिले सुर मेरा तुम्हारा तो सुर बने हमारा…”, “हम भारत वाले हैं…”, गीतों पर नृत्य की अनुपम प्रस्तुति दी। सरस्वती शिशु उमावि नरसिंहपुर के विद्यर्थियों ने “अमर रहे आजादी का दिन गीत खुशी के गाएं…”, “भारत माता के चरणों में अपना शीश नवायें…”, “लहरा लो तिरंगा प्यारा रे… लहरा लो…”, गीतों पर नृत्य की मनोरम प्रस्तुति दी। सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर के छात्र- छात्राओं द्वारा मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़ आदि राज्यों की कला संस्कृति पर आ‍धरित विभिन्न गीतों एवं लोकगीतों पर नृत्य की खूबसूरत प्रस्तुति दी गई। इस दौरान विभिन्न राज्यों के लोक नृत्य प्रस्तुत कर शासन की प्राथमिकताओं वाले अंकुर अभियान, स्वच्छता अभियान, कुसुम योजना, कोविड टीकाकरण महाअभियान के बारे में दर्शाया गया। इन छात्र- छात्राओं ने भारत की संस्कृति के विभिन्न रंग नृत्य में प्रस्तुत  किये। कारमेल स्कूल करेली के विद्यार्थियों ने बैंड का शानदार प्रदर्शन किया।

उत्कृष्ट परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम पुरस्कृत

      स्वतंत्रता दिवस के मुख्य समारोह में मुख्य अतिथि डॉ. शाह द्वारा उत्कृष्ट परेड के लिए जिला महिला पुलिस बल और छात्र दल में संयुक्त रूप से एनसीसी सीनियर डिवीजन एमआईएमटी कॉलेज एवं एनसीसी जूनियर डिवीजन उत्कृष्ट विद्यालय को प्रथम पुरस्कार दिया गया। साथ ही उत्कृष्ट बैंड प्रदर्शन के लिए कारमेल स्कूल करेली को पुरस्कृत किया गया। यहां सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शानदार प्रस्तुति के लिये सीएम राइज स्कूल नरसिंहपुर को प्रथम, चावरा विद्यापीठ नरसिंहपुर को द्वतीय, शासकीय महारानी लक्ष्मी बाई हासे स्कूल नरसिंहपुर को तृतीय पुरस्कार दिया गया। साथ ही सरस्वती उमावि नरसिंहपुर को सांत्वना पुरस्कार दिया गया।

उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी- कर्मचारी पुरस्कृत

         मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 82 अधिकारी- कर्मचारियों, व्यक्तियों, छात्र- छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, स्मृति चिन्ह, शील्ड आदि देकर पुरस्कृत किया। कार्यक्रम का संचालन संजय चौबे, दीपक अग्निहोत्री और विभा दुबे ने किया। कार्यक्रम के अंत में राष्ट्रगान का सामूहिक गायन किया गया।

         इस अवसर पर राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक श्री जालम सिंह पटैल, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, श्री अभिलाष मिश्रा, नगर पालिका अध्यक्ष श्री नीरज महाराज एवं उपाध्यक्ष श्री अजीत ठाकुर, डॉ. हरगोविंद पटैल, श्री सुनील कोठारी, जिला पंचायत के सदस्य एवं पार्षदगण, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी, मीडिया प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक एवं विभिन्न विद्यालयों के छात्र- छात्रायें और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह देवरीकलां में विद्यार्थियों के साथ विशेष भोज में शामिल हुये

नरसिंहपुर। स्वतंत्रता दिवस समारोह के मुख्य अतिथि प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने देवरीकलां में विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। प्रभारी मंत्री डॉ. शाह शासकीय प्राथमिक शाला देवरीकलां में आयोजित जिला स्तरीय विशेष मध्यान्ह भोजन के कार्यक्रम में शामिल हुये। यहां विधायक श्री जालम सिंह पटैल, कलेक्टर श्री रोहित सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्तव, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे एवं अपर कलेक्टर श्री दीपक कुमार वैद्य ने भी विद्यार्थियों के साथ भोजन किया। विशेष भोज में सब्जी- पूरी- खीर, पापड़, सलाद आदि परोसा गया।

प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने स्कूली विद्यार्थियों से आत्मीयता से बात की और उनकी पढ़ाई के बारे में पूछा। इसके बाद उन्होंने स्व- सहायता समूह के सदस्यों से भी चर्चा की। उन्होंने लक्ष्मी स्वसहायता समूह के सदस्यों द्वारा स्वादिष्ट भोजन बनाने की तारीफ की। उन्होंने कहा कि विद्यार्थियों को पोषक तत्वों से भरपूर भोजन मिले, यह सुनिश्चित किया जावे। प्रभारी मंत्री ने समूह को आटा गूथने की मशीन खरीदने के लिए 25 हजार रूपये की राशि देने की बात कही। इस दौरान उन्होंने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों से भी चर्चा की। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधि अपने- अपने क्षेत्र में संचालित विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधियों का अवलोकन करते रहें।

स्कूल परिसर में पौधरोपण

अंकुर अभियान के अंतर्गत प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने देवरीकलां में स्कूल परिसर में पौधरोपण किया।

प्रभारी मंत्री ने किया जिला पंचायत कार्यालय के नव निर्मित भवन का लोकार्पण

एक करोड़ 10 लाख रूपये की लागत से बना है जिला पंचायत कार्यालय भवन

नरसिंहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने नरसिंहपुर में जिला पंचाय‍त कार्यालय के नव निर्मित भवन का लो‍कार्पण फीता काटकर किया। इस भवन की लागत एक करोड़ 10 लाख रूपये है। लोकार्पण के पश्चात प्रभारी मंत्री डॉ. शाह ने नवनिर्वाचित जिला पंचायत सदस्यों एवं पदाधिकारियों को शुभकामनायें दी और उनसे चर्चा की।

जिला पंचायत नरसिंहपुर का नवीन कार्यालय भवन दो मंजिल का है। इसमें एक मीटिंग हॉल और अधिकारियों के 13 कक्ष बनाये गये हैं। यहां केंटीन की सुविधा भी रहेगी।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद श्री कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटैल, कलेक्टर रोहित सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती ज्योति काकोड़िया एवं उपाध्यक्ष श्रीमती अनीता ठाकुर, अभिलाष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, जिला पंचायत सदस्यगण, अन्य जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद थे।

प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने नरसिंहपुर में किया प्लाजा का लोकार्पण,संयुक्त तहसील कार्यालय भवन सांईखेड़ा का भी किया लोकार्पण

नरसिंहपुर। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता दिवस पर प्रदेश के वन मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री डॉ. कुंवर विजय शाह ने जिला मुख्यालय पर कलेक्टर बंगले के सामने प्लाजा का लोकार्पण किया। यह प्लाजा सार्वजनिक मनोरंजन के लिए 80 लाख रूपये की लागत से नगर पालिका परिषद नरसिंहपुर द्वारा बनाया गया है। उन्होंने यहां संयुक्त तहसील भवन सांईखेड़ा का भी लोकार्पण प्रभारी मंत्री ने किया।

उल्लेखनीय है कि प्लाजा परिसर में फव्वारा लगाया गया है। यहां लोगों को बैठने की व्यवस्था की गई है। लोग अपने परिवार के साथ समय व्यतीत कर सकते हैं।

इस मौके पर राज्यसभा सांसद कैलाश सोनी, विधायक जालम सिंह पटैल, कलेक्टर रोहित सिंह, अभिलाष मिश्रा, सीईओ जिला पंचायत डॉ. सौरभ संजय सोनवणे, नगर पालिका अध्यक्ष नीरज महाराज व उपाध्यक्ष अजीत ठाकुर, अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी और नागरिक मौजूद थे।

Aditi News

Related posts