18 C
Bhopal
January 17, 2025
ADITI NEWS
सामाजिक

उप्र के गोरखपुर मे प्रेमी के घर मे रहना चाहती थी शादीशुदा गर्लफ्रेंड प्रेमी के इंकार से गुस्साई महिला चढ़ गई बिजली की हाई टेंशन लाइन पर,

उप्र के गोरखपुर मे प्रेमी के घर मे रहना चाहती थी शादीशुदा गर्लफ्रेंड प्रेमी के इंकार से गुस्साई महिला चढ़ गई बिजली की हाई टेंशन लाइन पर,

उप्र ।गोरखपुर मे शादीशुदा महिला ने अपने प्रेमी से नाराज़ होकर बड़ा कदम उठा लिया। पिपराइच थाना क्षेत्र के जंगल क्षेत्र धारी टोला लालगंज की रहने वाली महिला सुमन देवी (35) पत्नी रामगोविंद चौहान बुधवार की सुबह 11 बजे बिजली के खंभे पर चढ़ गई। इस खंभे के बगल में एक ट्रांसफार्मर लगा हुआ है।सुबह राहगीरों ने एक महिला को पोल पर चढ़ते देख तत्काल पुलिस एवं बिजली विभाग को सूचना देकर बिजली कटवा दी। हालांकि, उस समय भी आपूर्ति प्रभावित थी। महिला जब तक हाईटेंशन तार पकड़ती उससे पहले बिजली कट चुकी थी।

ऐसे में हाईटेंशन लाइन पकड़ने से उसे नुकसान नहीं हो सका। इधर, सूचना मिलते ही बिजली निगम ने आपूर्ति ठप करवा दी। सूचना पर पहुंचे जंगल छत्रधारी चौकी इंचार्ज शैलेंद्र मिश्रा व बिजली विभाग के जेई अमित यादव महिला को पोल से नीचे उतारकर पुलिस चौकी पर साथ लेकर आए।

महिला प्रेमी के साथ रहना चाहती है, जबकि उसका पति उसे अपने साथ रखना चाहता है। प्रेमी ने अपनी पत्नि के डर से उसे साथ रखने से इंकार कर दिया। इसी बात पर हल्ला मच गया।

Aditi News

Related posts