26.3 C
Bhopal
March 28, 2025
ADITI NEWS
क्राइम

झिकोली चैक पोस्ट पर लगभग दो लाख रुपये की राशि ज़ब्त

झिकोली चैक पोस्ट पर लगभग दो लाख रुपये की राशि ज़ब्त

नरसिंहपुर।लोकसभा निर्वाचन- 2024 को स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं पारदर्शी रुप से सम्पन्न कराने के उद्देश्य कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती शीतला पटले एवं पुलिस अधीक्षक श्री अमित कुमार के निर्देशन में जिले में एसएसटी द्वारा लगातार वाहनों की जांच की जा रही है।

इसी क्रम में जिले की विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 121- गाडरवारा के अंतर्गत ग्राम झिकोली में बनाये गये एसएसटी चैक पोस्ट पर वाहनों की चैकिंग के दौरान बुधवार 3 अप्रैल 2024 को सफेद रंग की हुइंई कंपनी की वेन्यू माडल का वाहन क्रमांक एमपी 38 सीए 4097 में श्री साहब सिंह लोधी निवासी ग्राम बीन्झा पांजरा से एक लाख 94 हजार 900 रुपये नकद राशि जब्त की। जांच के दौरान उनके पास कोई वैध दस्तावेज प्राप्त नहीं मिलने पर जप्ती की कार्यवाही की गई।

Aditi News

Related posts