27.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
धर्म

गाडरवारा, शंकराचार्य जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

शंकराचार्य जी की श्रद्धांजलि सभा का आयोजन

सनातन संस्कृति के संरक्षक व ध्वजवाहक थे शंकराचार्य जी – मुकेश बसेड़िया

गाडरवारा।  धर्म सम्राट , जगतगुरु परम पूज्यपाद अनंतश्री विभूषित द्विपीठाधीश्वर जगतगुरू शंकराचार्य स्वामीश्री स्वरूपानन्द सरस्वती जी महाराजश्री के 11 सितंबर ब्रहालीन व 12 सितंबर को समाधिस्थ होने पर एम पी ई बी कालोनी के श्री हनुमान मंदिर में नगर के वरिष्ठ समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने कालोनीवासियो के साथ अश्रुपूरित श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया।
सर्व प्रथम पं बालाराम शास्त्री,पं सत्यनारायण जी शास्त्री , पं राघवेंद्र भार्गव द्वारा दीप प्रज्वलन कर महाराजश्री का पूजन किया गया। तदोपरांत सभी भक्त जनों ने मिलकर सामूहिक श्रीराम नाम संकीर्तन किया तथा वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा महाराज श्री को गीता पाठ सुनाया। सभी भक्तों ने मिलकर शांति पाठ करते हुए शंकराचार्यजी के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की। कार्यक्रम के आयोजक समाजसेवी मुकेश बसेड़िया ने ब्राह्मणों को तिलक लगाकर उन्हें गीताजी,शिव आराधना स्त्रोत,श्रीफल , प्रदान कर आशीर्वाद लिया उपस्थित बच्चों को लेखन सामग्री व सभी भक्तों को धार्मिक पुस्तकें प्रदान की।
उपरोक्त अवसर पर बालाराम शास्त्री, सत्यनारायण शास्त्री, राघवेंद्र भार्गव, अरुण तिवारी, महेश तिवारी, यज्ञद्दत पचौरी, पवन राजोरिया, संतोष पचौरी, रमाकान्त शुक्ला, राजेन्द्र शर्मा, अनिल पचौरी,राधेश्याम सराठे ,राव सुरेंद्र सिंह ,भागवेन्द्र ममार, पार्षद प्रतिनिधि सौरभ पटेल, वरिष्ठ शिक्षक मधुसूदन पटेल, राजेन्द्र गुप्ता, मनीष विश्वकर्मा,दंगल सिंह पटेल, अर्जुन सिंह पटेल,राजेन्द्र विश्वकर्मा,उत्तम मेहरा, जी ड़ी गोलंदाज,ओंकार वर्मा, शंभु विश्वकर्मा, राम सेवक प्रजापति, पवन साहू, प्रिंन्स बसेड़िया,व अन्य वरिष्ठजनों तथा बड़ी संख्या में मातृ शक्ति व बच्चो की गरिमामयी उपस्तिथि रही।कार्यक्रम का आयोजन व संचालन समाजसेवी मुकेश बसेड़िया व आभार हनुमान मंदिर  के वरिष्ठ पुजारी राघवेंद्र भार्गव ने किया।

Aditi News

Related posts