37.1 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
देशधर्म

प्रधानमंत्री ने अजमेर शरीफ दरगाह पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान चढ़ाई जाने वाली पवित्र चादर भेंट की

प्रधानमंत्री ने अजमेर शरीफ दरगाह पर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान चढ़ाई जाने वाली पवित्र चादर भेंट की

प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने आज 7 लोक कल्याण मार्ग पर केंद्रीय महिला एवं बाल विकास एवं अल्पसंख्यक कार्य मंत्री श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी की उपस्थिति में मुस्लिम समुदाय के एक प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात की और पवित्र चादर भेंट की, जिसे ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के उर्स के दौरान रखा जाएगा। प्रतिष्ठित अजमेर शरीफ दरगाह एकता, शांति और सूफी परंपराओं के प्रति श्रद्धा का प्रतीक है।

उपस्थिति में उल्लेखनीय हस्तियों में जनाब हाजी सैयद सलमान चिश्ती गद्दी नशीन, जनाब हाजी सैयद मोहम्मद अशरफ किचौचवाई, जनाब फरीद अहमद निज़ामी, जनाब मंज़ूर उल हक एसबी – (जावेद कुतुबी), जनाब चिश्ती नसीरुद्दीन एसबी, जनाब कल्बे रुशैद सैयद रिज़वी, मोलवी मोहम्मद नूरानी शामिल थे। नक़शबंदी, जनाब प्यारे ज़िया खान ऑक्सीजन मैन ऑफ इंडिया, जनाब हसीन अघाड़ी एसबी, जनाब कौसर हसन, प्रोफेसर तारिक मंसूर और जनाब जमाल सिद्दीकी।

 

Aditi News

Related posts