31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

ग्राम ढिलवार में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन आजादी के अमृत महोत्सव के चलते गुमनाम शहीदों को किया याद

ग्राम ढिलवार में तीन दिवसीय शिविर का आयोजन

आजादी के अमृत महोत्सव के चलते गुमनाम शहीदों को किया याद

तेंदूखेड़ा। विगत दिवस राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ज्ञानोदय कान्वेंट हायर सेकेंडरी स्कूल तेंदूखेड़ा द्वारा प्राचार्य श्रीमती संध्या दुबे के निर्देशन में एवं कार्यक्रम अधिकारी आशुतोष नारायण नामदेव के नेतृत्व में रासेयो इकाई द्वारा गोद ग्राम ढिलवार में नरवरशाह डेलनशाह की स्मारक पर आजादी की 75वी वर्षगांठ के चलते आजादी के अमृत महोत्सव के अंतर्गत स्वतंत्रता संग्राम के वीर सेनानियों को उनके योगदान के लिए याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किए। राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने स्मारक स्थल की साफ-सफाई करने के उपरांत स्मारक पर रंग रोगन कर स्थल पर राष्ट्रीयता से ओतप्रोत स्लोगनों का लेखन किया गया। इकाई स्वयंसेवकों की इस गतिविधि के लिए संस्था प्रबंध निर्देशक श्री एस के दुबे द्वारा स्वयंसेवकों को प्रोत्साहित करने के लिए इनकी मुक्त कंठ से सराहना की। वहीं संस्था प्रबंधन से मनोज कुमार दुबे शिवांशु कुमार दुबे एवं संस्था स्टाफ द्वारा छात्रों के कार्यों की सराहना की गई। रासेयो से दीपांशु पटेल, दीपांश पटेल, मोहित नामदेव, दीपक लोधी, रितिक पटेल, उदय भानु शाह सहित स्वयंसेवकों की सहभागिता रही।

Aditi News

Related posts