27.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवाड़ा, ई इन टी चिकिसक की नियुक्ति करने के संदर्भ समिति ने दिया ज्ञापन।

ई इन टी चिकिसक की नियुक्ति करने के संदर्भ समिति ने दिया ज्ञापन।

गाडरवाड़ा। शासकीय सिविल अस्पताल गाडरवाड़ा में ई इन टी चिकिसक की कमी को देखते हुए समाजसेवी संगठन श्री साईं श्रद्धा सेवा समिति समिति संस्थापक आशीष राय ने अनुविभागीय राजस्व अधिकारी के माध्यम से स्वास्थ्य मंत्री मध्यप्रदेश शासन, जिला कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा। जिसमे
विषयगत लेख किया कि जिला नरसिंहपुर की तहसील गाडरवारा बहुत ही विकसित तहसीलों में से एक मानी जाती है। इसके समीप आसपास एरिया में कई दर्जनों ग्राम आते है। साथ ही इस तहसील की शासकीय सिविल अस्पताल में प्रतिदिन करीब 10=20 मरीज गले,नाक,कान से जुड़े मरीज आते है। लेकिन बाबजूद इसके यहां ई इन टी चिकिसक का ना होना महत्वपूर्ण एवम अतिअवशक्ता की श्रेणी में महसूस किया जा रहा है। जबकि ई इन टी चिकिसक डा उपेन्द्र सिंगाई को पास के 15 किलोमीटर ग्राम बोहानी में विगत वर्षों से नियुक्त किया गया है। और गाडरवाड़ा से गले, नाक, कान के गरीब एवम् असहाय मरीजों को बोहानी मैं जांच कराने में अत्यधिक तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है।
अत महोदय जी आपसे निवेदन है। कि ई इन टी चिकिसक डा उपेन्द्र सिगाई या कोई भी ई इन टी चिकिसक की गाडरवाड़ा सिविल अस्पताल में तत्काल प्रभाव से अत्यधिक महती आवश्कता को देखते हुए ड्यूटी लगाने की कृपा करें। जिसकी प्रतिलिपि मुख्य स्वास्थ्य चिकित्सा अधिकारी जिला नरसिंहपुर, शासकीय चिकित्सालाय प्रभारी को भी प्रेषित की गई।

Aditi News

Related posts