34 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, एसडीएम की उपस्थिति में बैठक आयोजित, गंज प्राथमिक शाला के जीर्णोद्धार का लिया संकल्प

एसडीएम की उपस्थिति में बैठक आयोजित, गंज प्राथमिक शाला के जीर्णोद्धार का लिया संकल्प

गाडरवारा। नगर की प्राचीन शासकीय गंज प्राथमिक शाला के जीर्णोद्धार के लिए गत दिवस एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा की उपस्थिति में नगर के गणमान्य नागरिकों की बैठक का आयोजन शिक्षक संदर्भ समूह के जिला समन्वयक सिराज अहमद सिद्दिकी एवं आनंद विभाग की मास्टर ट्रेनर विप्रा मोदी के प्रयासों से शाला में किया गया। विदित हो कि गंज प्राथमिक शाला में ओशो रजनीश ने भी शिक्षा प्राप्त की थी जिसके चलते ओशो के अनुयायी भी गणमान्य नागरिकों के साथ मौजूद रहे। बैठक का शुभारंभ माँ सरस्वती के पूजन से किया गया। बेठक में एसडीएम सृष्टि देशमुख गौड़ा ने गंज स्कूल के संबंध में नागरिकों के सुझाव लेकर कहा कि स्कूल के पूर्व छात्रो की परिषद का गठन किया जाए जिससे कि पूर्व छात्र भी शाला के विकास में सहभागी बन सके। बैठक में उन्होने कहा कि गंज प्राथमिक शाला ओशो रजनीश जी ने भी पढ़ाई की थी। ये शाला नगर की सबसे प्राचीन शाला है। शाला के जीर्णोद्धार के लिए सभी को एकजुट होकर सहयोग देना होगा। बैठक में अनूप जैन ने गंज प्राथमिक शाला से जुड़ी जानकारी प्रस्तुत करते हुए कहा कि वार्ड पार्षद एवं नगर के जनप्रतिनिधियों तथा नागरिकों के सहयोग से शाला का जीर्णोद्धार किया जाना चाहिए। बैठक में मिनेन्द्र डागा ने कहा कि रोटरी क्लब के माध्यम से भी गंज स्कूल के लिए सहयोग दिया जाएगा। बैठक के अंत मे राव संदीप सिंह ने बैठक में उपस्थिति के लिए सभी के प्रति आभार जताया। बेठक के उपरांत एसडीएम के साथ सभी ने गंज प्राथमिक शाला के कमरों एवं मैदान का अवलोकन किया। आगामी बेठक 6 अप्रैल के आसपास किए जाने की जानकारी दी गई। बैठक में प्रमुख रूप से वार्ड पार्षद मंजू राडवे, मिनेन्द्र डागा, कुशलेन्द्र श्रीवास्तव,कीर्तिराज लूनावत, महेश मालपानी, हर्षराज शेखर लूनावत,अनुपम ढिमोले, अरुण बड़कुर, गजेंद्र राडवे, अब्दुल फिरोज खान, राजीव दुबे, उदय कौरव, मनोज ममार,देवीप्रसाद चौबे के अलावा गंज स्कूल के प्रधानपाठक महेश शर्मा, शिक्षक मधुसूदन पटैल , नागवंशी जी आदि उपस्थित रहे ।

Aditi News

Related posts