31.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
शिक्षा

गाडरवारा, आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु सत्यापन हेतु दल गठित

आरटीई के तहत निजी स्कूलों में प्रवेश हेतु सत्यापन हेतु दल गठित

गाडरवारा। शेक्षणिक सत्र 2023-24 हेतु शिक्षा का अधिकार अधिनियम के अंतर्गत गैर अनुदान मान्यता प्राप्त अशासकीय शालाओं में ऑनलाइन निःशुल्क प्रवेश प्रक्रिया 13 मार्च से शुरू हो गई है जिसके तहत कमजोर वर्ग एवं वंचित समूह के बच्चों के पोर्टल पर ऑनलाइन आवेदन एवं त्रुटि सुधार हेतु विकल्प की समय सीमा 13 मार्च से 23 मार्च तक निर्धारित की गई है। ऑनलाइन आवेदन के पश्चात पोर्टल से 2 प्रतियों में पावती डाउनलोड कर मूल दस्तावेजों से निकट के शासकीय जनशिक्षा केंद्र में 15 मार्च से 25 मार्च तक होने वाले सत्यापन कार्य के लिए जनपद शिक्षा केंद्र साईखेड़ा द्वारा प्रत्येक जनशिक्षा केंद्र पर सत्यापन के लिए जनशिक्षा केंद्र प्रभारी के साथ 2 जनशिक्षक एवं 2 शिक्षको को नियुक्त किया गया है। विदित हो कि सत्यापन कार्य के लिए साइखेड़ा ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पलोहाबड़ा में जनशिक्षा केंद्र शा उ मा विद्यालय , साईंखेड़ा में सीएम राईज विद्यालय, आमगांव छोटा में शा उ मा विद्यालय, बनवारी में शा उ मा विद्यालय, बम्होरी कलां में शा उ मा विद्यालय एवं गाडरवारा में जनशिक्षा केंद्र शासकीय कन्या नवीन विद्या भवन तथा शासकीय आदर्श उ मा विद्यालय को सत्यापन केंद्र बनाया गया है। 25 मार्च तक सत्यापन उपरांत रेण्डम पद्धति से ऑनलाइन लॉटरी द्वारा स्कूल का आवंटन एवं चयनित आवेदकों को एसएमएस द्वारा सूचना दी जाएगी ।चयनित आवेदक 31 मार्च से 10 अप्रैल के मध्य आवंटन पत्र डाउनलोड करके आवंटित स्कूल में प्रवेश प्राप्त कर सकेंगे। साईंखेड़ा बीईओ प्रतापनारायण एवं बीआरसी गिरीश पटैल ने समस्त जनशिक्षा केंद्र प्रभारियों से सत्यापन में सहयोग कर निर्धारित समय सीमा में सत्यापन कार्य पूर्ण कराने की अपेक्षा व्यक्त की है

Aditi News

Related posts