27.3 C
Bhopal
May 2, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर पुलिस को बडी सफलता, थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत अंर्तराज्यीय गिरोह के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 20 लाख मूल्य की 03 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त करनें में सफलता

अभियान ’’आपरेशन प्रहार’’ के तहत नरसिंहपुर पुलिस को बडी सफलता, थाना करेली क्षेत्र अंतर्गत अंर्तराज्यीय गिरोह के 03 आरोपियों को गिरफ्तार कर लगभग 20 लाख मूल्य की 03 किलो 200 ग्राम अफीम जप्त करनें में सफलता।

पुलिस महानिदेशक, महोदय मध्यप्रदेश द्वारा संपूर्ण मध्यप्रदेश में थानों में माननीय न्यायालयों से प्राप्त गिरफ्तारी व स्थाई गिरफ्तारी वारंटों की तामीली एवं वारंटियों की धरपकड़ हेतु कॉम्बिंग गश्त हेतु निर्देश दिये गये हैं एवं जिले में नशीले मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों की धरपकड हेतु अभियान चलाने हेतु निर्देशित किया गया था उसी तारतम्य मे श्री अमित कुमार सिंह पुलिस अधीक्षक, नरसिंहपुर, श्री सुनील कुमार शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर के द्वारा अनुविभागीय अधिकारी नरसिंहपुर श्रीमति राजेश्वरी कौरव एवं समस्त थाना प्रभारियों सहित निरीक्षक अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली को नशीले मादक पदार्थ के अवैध कारोबार में संलिप्त अपराधियों पर कार्यवाही व वारंटियों की धरपकड़ हेतु निर्देशित किया था। निरीक्षक- अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली के द्वारा दिनाँक- 12/04/23 को उप निरी. एच.आर. मानकर एवं उप निरी. सियाराम परिहार स.उ.नि. लाल मोहन सिंह दिवान, प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर, सुरेन्द्र शर्मा, आरक्षक राजेश बागरी के करपगांव जाने रवाना किया गया था। वारंटियों की तलाश पतासाजी उपरांत करेली लौटते समय बघुवार रोड हनुमान मंदिर के पास कुछ लोग दिखे जिनके पास एक पल्सर गाडी थी संदिग्ध अवस्था में दिखे संदेह होने पर उप.निरी. एच.आर. मानकर द्वारा हमराह स्टाफ के पूछतांछ करने पर गाडी के पास खडा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा संदेह होने पर पुलिस स्टाफ द्वारा तीनों की घेराबंदी कर पकड़ा गया,जिनके पास एक गढा नीले रंग का बैग मिला जिसकी तलाशी ली गयी जो बैग के अंदर एक स्टील का डिब्बा व एक कत्थाई वाला फूलदार थैला रखा मिला जिनको खोलकर देखने पर डिब्वे के अदंर काले भूरे रंग का तरल पदार्थ व थैले के अदंर काली पालिथिन मे काला चिपचिपा पदार्थ रखा मिला जो अवैध मादक पदार्थ अफीम रखी मिली मौके पर उप निरी. एच.आर. मानकर द्वारा विधिअनुरूप संपूर्ण कार्यवाही संपादित कर आरोपीगण- 1-कल्याण सिंह विशवकर्मा पिता मूलचंद विशवकर्मा उम्र 28 वर्ष निवासी नांदना परसवाडा थाना बनखेडी जिला नर्मदापुरम 2- सुशील विश्वकर्मा पिता सुखनंदन विश्वकर्मा उम्र 22 वर्ष निवासी बरेली बाडी बरेली जिला रायसेन 3- विदेश सिंह भोक्ता पिता ललन सिंह भोक्ता उम्र 18 वर्ष ग्राम करमा पो.उदयपुरा थाना मनातू करमा जिला पलामू झारखंड के संयुक्त कब्जा से कुल 3 कि. 200 ग्राम अफीम जिसकी कीमत करीबन 20 लाख रुपये है, एक काले रंग की 125 सी.सी की पल्सर एम.पी 05 एन.बी.8314 को विधिवत जप्तकर आरोपीगण को अपराध धारा 8(C)/18(B) एन.डी.पी.एस.एक्ट में विधिवत गिरफ्तार किया गया है जिन्हें माननीय न्यायालय पेश किया जावेगा। अवैध मादक पदार्थ के मूल स्त्रोत के संबंध मे जानकारी प्राप्त की जा रही है।

जप्तशुदा अवैध मादक पदार्थ स्मैक सहित पकड़े गये आरोपियों के संबंध में श्री अमित कुमार पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, श्री सुनील कुमार शिवहरे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नरसिंहपुर, श्रीमति राजेश्वरी कौरव अनु.अधि.पु. नरसिंहपुर को अवगत कराये जाने पर जप्ती मादक पदार्थ की मात्रा को दृष्टीगत रखते हुए आरोपियों से विभिन्न पहलुओं पर पूछतांछ कर आरोपियों द्वारा मादक पदार्थ प्राप्त करने के स्रोत व जिले में नशे के अवैध कारोबार में संलिप्त अन्य अपराधियों की जानकारी एकत्र कर कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया है। अफीम तथा उसके जैसे अन्य मनोत्तेजक तथा मादक पदार्थ समाज के युवा वर्ग को बुरी तरह से प्रभावित कर रहा है जिसका सीधा असर समाज व युवावर्ग के भविष्य पर पडता है। इस अवैधानिक व्यवसाय में लिप्त व्यक्ति निश्चित रूप से समाज के शत्रु हैं इनके विरुद्ध कठोर से कठोर कार्यवाही किया जाना अत्यंत आवश्यक है जो की जा रही है।इस गिरोह के पकडे जाने से जिले में मादक पदार्थों के संगठित अपराधों को नेस्तनाबूद करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

अवैध मादक पदार्थ जप्ती एवं आरोपियों की गिरफ्तारी में निरीक्षक- अखिलेश मिश्रा थाना प्रभारी करेली, उप.निरी. एच.आर. मानकर, सियाराम परिहार, सउनि. लाल मोहन सिंह दीवान प्र.आर. कुलदीप सोमकुंवर , सुरेन्द्र शर्मा, महेंद्र बसेड़िया, आरक्षक- राजेश बागरी, अभिषेक सूर्यवंशी साइबर सेल नरसिंहपुर, की भूमिका महत्व पूर्ण रही पुलिस स्टाफ द्वारा की गई कार्यवाही की सराहना करते हुए पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा नगद पुरुस्कार से पुरुष्कृत करने की घोषणा की गई है।

रिपोर्टर संदीप राजपूत नरसिंहपुर

Aditi News

Related posts