26.1 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

तेन्दूखेडा पुलिस को बडी सफलता, 2 लाख 40 हाजर मूल्य की 24 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में चलाए जा रहे अभियान “आपरेशन प्रहार” के तहत थाना तेन्दूखेडा पुलिस को बडी सफलता, 2 लाख 40 हाजर मूल्य की 24 ग्राम अवैध स्मैक के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाकर समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त एक आरोपी पुलिस गिरफ्त में :-दिनांक 18/08 2023 को सूचना प्राप्त हुई कि एक व्यक्ति मोटरसाईकिल के माध्यम से ग्राम ढिलबार की ओर से तेन्दूखेडा आने वाला है जो अपने पास में अवैध स्मैक रखे हुए है जो कि किसी ग्राहक को बेचना चहता है। सूचना प्राप्त होते ही विशेष टीम का गठन किया जाकर आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु निर्देश दिए गए थे। गठित ठीम द्वारा आरोपी को गिरफ्त में लेने हेतु घेराबंदी की गयी जिसके परिणाम स्वरूप ग्राम ढिलबार तिराहे के पास एनएच 45 पर मुखबिर से बताए अनुसार हुलिया वाला व्यक्ति आता दिखाई दिया जिसे रोककर पूछताछ की गयी जिस उसने अपना नाम विनोद पिता लक्ष्मण रधुवंशी उम्र 50 साल निवासी ग्राम करैया थाना देवरी, जिला रायसेन होना बताया गया संदेही की तलाशी लेने पर उसके पास संदेहास्पद पदार्थ मिलने पर विधिवत कार्यवाही उपरान्त पाया गया कि वह अपने पास 24 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक रखे हुए था जिसका बाजार मूल्य लगभग 2 लाख 40 हजार रूपये है। आरोपी द्वारा अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करने पर उसके द्वारा उपयोग की जा रही मोटर साईकिल क्रमांक एमपी 38 एमपी 7187 भी जप्त की गयी एवं आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 345/2023 धारा 8, 21 (बी) एनडीपीएस एक्ट पंजीवद्ध किया गया है।

कार्यवाही में मुख्य भूमिका :- अवैध स्मैक के कारोबार में लिप्त आरोपी की गिरफ्तारी में अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी तेन्दूखेडा, सचि पाठक के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी तेन्दूखेडा, निरीक्षक उमेश तिवारी, उप निरीक्षक संजय सूर्यवंशी, सउनि निशार खान, आरक्षक बहादुर कुशवाहा, आरक्षक नारायण मरावी, एवं आरक्षक हसन की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts