24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर जिले के प्रमुख समाचार

अटल टिंकरिंग लैब्स का जिला स्तरीय कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण

नरसिंहपुर।छात्र- छात्राओं को शिक्षा के दौरान ही तकनीकी विज्ञान की समझ विकसित करने के उद्देश्य से कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन में जिला शिक्षा अधिकारी श्री एचपी कुर्मी, एडीपीसी श्री रमसा जीएस पटेल, डीपीसी डॉ. आरपी चतुर्वेदी की उपस्थिति में जिले के सभी एटीएल स्कूलों के प्रभारी का एक दिवसीय अटल टिंकरिंग लैब्स जिला स्तरीय कार्यशाला एवं उन्मुखीकरण प्रशिक्षण एमएलबी स्कूल नरसिंहपुर में आयोजित किया गया।

कार्यशाला का प्रस्तुतीकरण एवं संचालन एमजीएन फेलो श्री द्रक्षाल द्वारा तथा गतिविधियों का प्रस्तुतीकरण स्टेमरोबो टेक्नॉलजिस श्री रजत गुप्ता द्वारा किया गया। कार्यशाला में एटीएल का महत्व, उद्देश्य एवं संचालन पर चर्चा कर विभिन्न प्रयोगों एवं गतिविधियों को दिखाया गया, जिसमें ड्रोन संचालन, 3 डी प्रिंटिंग, ब्रेडबोर्ड गतिविधियां, आदि की गई। कार्यशाला में आगामी सत्र के लिये कार्योजना पर भी प्रकाश डाला गया।

एटीएल का मुख्य उद्देश्य प्रायोगिक प्रशिक्षण, नवाचार एवं प्रॉब्लम सॉलविंग जैसे कौशल को विकसित करना है। अटल टिंकरिंग लैब, जो कि अटल इनोवेशन मिशन का हिस्सा है, एक अद्वितीय पहल है जिसमें स्कूलों में नीति आयोग की सहायता से वर्कस्पेस बनाए जाते हैं। ताकि स्कूली छात्रों में नवीनीकरण और उद्यमिता के भाव को उजागर किया जा सके।

कार्यशाला में जिला शिक्षा अधिकारी श्री कुर्मी ने कहा कि छात्र- छात्राओं के हित में नियमित रूप से कार्यशाला आयोजित करें जिससे छात्र- छात्राओं में इनोवेशन, क्रिएटिविटी और वैज्ञानिक पहलुओं की समझ विकसित हो।

एडीपीसी श्री रमसा जीएस पटेल ने कहा कि एटीएल का उद्देश्य विद्यार्थियों में उत्सुकता, रचनात्मकता को बढ़ावा देना है। इसके साथ बच्चों में कम्प्यूटेशनल थिंकिंग एवं एसटीईएम एजुकेशन को भी बढ़ावा देना है।

जिले के 6 शासकीय विद्यालय एवं 5 अशासकीय विद्यालय में कक्षा छटवीं से बारहवीं तक के छात्र- छात्राओं के लिये जिसमें नरसिंहपुर के एमएलबी स्कूल, उत्कृष्ट विद्यालय, सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल व गोरखपुर के शासकीय हायर सेकेण्डरी स्कूल, गाडरवारा के क्राइस चर्च स्कूल, सांईखेड़ा के चैतन्य हायर सेकेण्डरी स्कूल, जवाहर नवोदय विद्यालय बोहानी, गोटेगांव के सरस्वती हायर सेकेण्डरी स्कूल, करेली के उत्कृष्ट विद्यालय, बीएस पब्लिक स्कूल, चांवरपाठा के उत्कृष्ट विद्यालय में अटल लेब संचालित है।

कार्यशाला में वरिष्ठ अधिकारी सहित एमएलबी स्कूल प्राचार्य श्रीमती विनीता पांडे, सीएम फेलो श्री आयुष तथा जनसेवा मित्र श्री नितिन सहित समस्त अटल लेब प्रभारी उपस्थित रहे।

जनसेवा अभियान के लिये नोडल अधिकारी नियुक्त

नरसिंहपुर।मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण का क्रियान्वयन 10 मई से 25 मई तक किया जाना है। इस हेतु मध्यप्रदेश शासन सामान्य प्रशासन वि‍भाग मंत्रालय भोपाल के द्वारा शहरी क्षेत्र एवं ग्रामीण क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये हैं।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत नरसिंहपुर सुश्री सुनीता खंडायत ग्रामीण क्षेत्र व अपर कलेक्टर नरसिंहपुर श्री दीपक कुमार वैद्य शहरी क्षेत्र हेतु नोडल अधिकारी नियुक्त किये गये है। संबंधित अधिकारी अपने- अपने क्षेत्र में मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान के द्वितीय चरण के सुचारू क्रियान्वयन हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे।

ग्राम पंचायत खुलरी में पुस्तकालय प्रारंभ

नरसिंहपुर।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने अपने चॉवरपाठा जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत खुलरी में जन जागृति पुस्तकालय का उद्घाटन किया। इस पुस्तकालय में यहां के विद्यार्थी, जो प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, आकर पढ़ाई कर सकते है। यहां उनके लिये पर्याप्त पुस्तकें, किताबें, बैठक व्यवस्था, लाइट, पंखे आदि की व्यवस्था की गई है। यहां मौजूद विद्यार्थियों से कलेक्टर सुश्री बाफना ने चर्चा की व विद्यार्थियों के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के बारे में पूछा।

                स्थानीय सरपंच द्वारा यहां के विद्यार्थियों के लिए विशेष प्रयास किए गए हैं इसमें पुस्तकालय कक्ष में आकर्षक वॉल पेंटिंग, प्रेरणादायी कथन शामिल है। इसके अलावा आवश्यकतानुसार विद्यार्थियों को अध्ययन से सम्बन्धित हर संभव सहायता के लिए तत्पर है।

      चर्चा के दौरान विद्यार्थियों ने अपनी रूचि के विषय बतायें। उन्होंने रेल्वे, बैंकिंग, पुलिस, एमपीपीएससी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करने की बात कही। कलेक्टर सुश्री बाफना ने कहा कि उनकी तैयारी में आवश्यक सभी अध्ययन सामग्री यहां नि:शुल्क उपलब्ध है। वे यहां आकर इसका लाभ ले सकते हैं। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ सुश्री सुनीता खण्डायत, जिला परिवहन अधिकारी डॉ. जितेंद्र शर्मा सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।

      विदित है कि ज़िले के हर जनपद के गाँवों में जन जागृति पुस्तकालय प्रारम्भ किए जा रहे हैं। ज़िला प्रशासन द्वारा ज़िला परिवहन अधिकारी डॉ जितेंद्र शर्मा को नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कलेक्टर ने किया जल जीवन मिशन एवं उपार्जन केंद्र का निरीक्षण

नरसिंहपुर।कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने अपने चॉवरपाठा जनपद पंचायत के भ्रमण के दौरान ग्राम पंचायत सिहोरा में जल जीवन मिशन, अजंसरा में बनाये गये उपार्जन केंद्र जैन वेयर हाऊस का जायजा लिया।

                ग्राम पंचायत सिहोरा में उपस्थित ग्रामवासियों से उन्होंने चर्चा की। यहां मौजूद पीएचई ईई ने बताया कि यहां नल जल योजना के अंतर्गत 312 कनेक्शन सुचारू रूप से कार्य कर रहे हैं। अंतिम घर तक पर्याप्त पेयजल उपलब्धता है।

                कलेक्टर सुश्री बाफना ने मौजूद महिलाओं से कहा कि जल कर वसूली समय पर हो। नल वॉल्व ऑपरेटिंग की व्यवस्था रहे, किसी भी स्थिति में जल व्यर्थ न बहें। साथ ही यहां जल संरक्षण एवं सवंर्द्धन के कार्य किये जायें। यहां ग्रामवासियों द्वारा अतिक्रमण की बात कही गई। इस पर कलेक्टर सुश्री बाफना ने राजस्व अधिकारियों को अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करने के निर्देश दिये।

                गेहूं उपार्जन केंद्र खुलरी में बताया गया कि यहां अभी तक 180 कृषकों द्वारा स्लॉट बुकिंग की गई है जिसमें से सभी कृषकों ने अपनी फसल का उपार्जन कर लिया है। अभी तक कुल 8 हजार 424 क्विंटल खरीदी हो चुकी है,  वहीं 7 हजार 368 क्विंटल गेहूं का परिवहन हो चुका है। किसानों के खातों में भुगतान भी समय पर हो रहा है।

Aditi News

Related posts