24.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

करेली, विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में पहुंचे विधायक श्री शर्मा, 196 लोंगो का हुआ नेत्र परीक्षण

रिपोर्टर – भागीरथ तिवारी, करेली

विशाल निशुल्क नेत्र शिविर में पहुंचे विधायक श्री शर्मा l 196 लोंगो का हुआ नेत्र परीक्षण l

करेली देव श्रीरामचंद्र मंदिर के तत्वाधान में ग्राम झlमर में विशाल निशुल्क नेत्र शिविर आज

करेली । परम पूज्य अनंत श्री विभूषित द्वारका शारदा पीठाधीश्वर जगतगुरु शंकराचार्य स्वामी सदानंद सरस्वती महाराज के आशीर्वाद से संचालित शंकराचार्य हॉस्पिटल एवं नेत्रालय के द्वारा निशुल्क विशाल नेत्र जांच शिविर का आयोजन आज शनिवार को सुबह 10:00 बजे से दोपहर 4:00 बजे तक ग्राम पंचायत बांसखेड़ा के ग्राम झlमर

में आयोजित गयाl विशाल नेत्र शिविर में तेंदूखेड़ा विधायक संजय शर्मा ने आकर कहा कि नेत्र शिविर में क्षेत्र के नागरिकों ने आकर अपने नेत्रों का परीक्षण कराया है l सभी को अपने आखों की जांच करवाना चाहिए lक्योंकि नेत्र रहेंगे तो जीवन रहेगा यहां पर आने वाले नागरिकों का हाल-चाल पूछ कर उत्साहवर्धन भी किया,l पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष श्री संदीप पटेल जी ने नेत्र शिविर में आए डाक्टरों नागरिकों का उत्साह वर्धन किया l निशुल्क नेत्र शिविर में डॉक्टर राजेश विश्नोई आई सर्जन, डॉक्टर टेक सिंह पाल, डॉक्टर रोहित यादव , डाक्टर ए, एस महोर, कुमारी बबीता मेहरा, कुमारी साक्षी यादव ,आफताब खान, वृंदावन सेन, कमलेश ठाकुर, तेजी लाल सहायक ,राम दुबे, जितेंद्र यादव, इंजीनियर मनीष बाजपेई, जिला अध्यक्ष मध्य प्रदेश डिप्लोमा नरसिंहपुर ,आयोजक मंडल में इंजीनियर डॉक्टर दिलीप सिंह ठाकुर अध्यक्ष श्री राम चंद्र मंदिर समिति, श्याम मालवीय ,भूपेंद्र राजपूत, नरेश राजपूत, अखिलेश मेहरा, जितेंद्र चौहान ,केवल बैरागी, हेमंत बैरागी, रामप्रसाद मेहरा, धन सिंह राजपूत,महेश कौरव , बाबूलाल पटेल, यशवंत यादव,सौरभ राजपूत, सरपंच बेनी पटेल ,हीरालाल पटेल , लक्ष्मण पटेल , पत्रकार भागीरथ तिवारी ,रामकुमार विश्वकर्मा , अमन राजपूत ,मातृशक्ति रितु राजपूत वर्षा मेहरा आदि ने इससे नेत्र शिविर में नेत्र परीक्षण परीक्षण जांच कर ,सहयोग किया l नेत्र शिविर का प्रारंभ सुंदरकांड कर किया गया नेत्र शिविर में सर्वप्रथम ग्राम झामर की निवासी श्रीमती राम सिद्दीकी बाई राजपूत उम्र 95 बर्ष ने आकर सर्वप्रथम अपना नेत्र परीक्षण कराया l कार्यक्रम के आयोजक दिलीप सिंह ठाकुर ने बताया कि हमारी माता जी की बड़ी इच्छा थी कि इस ग्राम में विशाल नेत्र शिविर लगे इनकी इच्छा अनुसार नेत्र शिविर लगा है lइंजीनियर मनीष वाजपेई जी ने कहा कि कि हम इस ग्राम में आकर विशाल नेत्र शिविर आयोजित कर रहे हैं l इस शिविर में सभी ग्राम के निवासियों का सहयोग रहा है l निशुल्क नेत्र शिविर में 196 लोगों ने अपने नेत्रों की जांच कराई l 40 लोगों का मोतियाबिंद होने पर आपरेशन के लिए शंकराचार्य नेत्रालय झोतेश्वर ले जाए गया है जहां पर इनके नेत्रों का ऑपरेशन कर जिस स्थान से ले जाया जाएगा वही पर छोड़ा जाएगा l

Aditi News

Related posts