27.1 C
Bhopal
April 27, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

नरसिंहपुर, सुआतला पुलिस को सफलता। जबलपुर रोड पर बरघटिया के पास की गयी लूट के मामले का खुलासा 02 आरोपियों किया गया गिरफ्तार।

नरसिंहपुर। दिनांक 17/08/21 को प्रार्थी ने रिपोर्ट किया कि वह दिनांक 16/08/21 को स्वीफ्ट डिजाइर कार क्रमांक एम.पी.41 सी.ए 3973 मे देवास से दो सवारी जबलपुर के लिये लेकर निकला था। दिनांक 17/08/21 को बरघटिया हनुमानजी की मढिया के पास सुबह करीबन 8/00 बजे दो सवारी मे से एक सवारी जंगल मे उपर चली गई तथा सांप ने कांट दिया है कहकर चिल्लाया तो दुसरी सवारी के साथ यह भी पहली सवारी के पास पहुंचा तो दोनो सवार व्यक्तियो चाकू से डराया धमकाया तथा सेलो टेप से हाथ मुंह बांधकर रस्सी से इसे पेड से कसकर इसके पास रखा मोबाइल नगदी रुपया तथा अन्य दस्तावेज मारपीट कर कार सहित लूट कर भाग गये है ।

प्रार्थी की रिपेार्ट पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया लूट का प्रकरण:-
प्रार्थी बब्लू उर्फ बाबू पिता रामगोपाल मंडलोई उम्र 32 साल निवासी जामगोदरानी थाना वीएनपी देवास जिला देवास के साथ अज्ञात आरोपियों द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने की रिपोर्ट पर तत्काल कार्यवाही करते हुये पुलिस द्वारा अज्ञात आरोपी के विरूद्ध अपराध क्रमांक 379/2021 धारा 394 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया था।

अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु गठित की गयी थी 4 विशेष टीम:-
प्रार्थी बब्लू उर्फ बाबू पिता रामगोपाल मंडलोई उम्र 32 साल निवासी जामगोदरानी थाना वीएनपी देवास जिला देवास के साथ बरघटिया के पास जबलपुर रोड पर अज्ञात आरोपी द्वारा लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की तलाश एवं गिरफतारी हेतु पुलिस अधीक्षक श्री विपुल श्रीवास्त द्वारा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील कुमार शिवहरे, एसडीओपी तेन्दूखेडा श्रीमति मेहन्नती मरावी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक सुआतला श्रीमति ज्योति दिखित, उनि संजय सुर्यवंशी, उनि मूलचंद यादव, उनि विजय सेन, सउनि शशांक दुबे, प्र.आर.अवधेश बघेल एवं आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी साईबर सेल, की पृथक-पृथक 4 टीमो का गठन किया जाकर अज्ञात आरोपी की तत्काल पतासाजी का गिरफतार करनें हेतु निर्देश दिये गये थे।

लूट की वारदात को अंजाम देने वाले 1 आरोपी को इंदौर से एवं लूटी कार को खरीदने वाले आरोपी को जबलपुर से किया गया गिरफ्तार :-
लूट की वारदात को अंजाम देने वाले अज्ञात आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु गठित की गयी पुलिस टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए आरोपियों की पतासाजी हेतु स्थानीय मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी एवं तकनीकी माध्यमों से भी पतासाजी की गयी एवं स्थानीय लोगों से पूछताछ की गयी जिसके परिणाम स्वरूप जानकारी प्राप्त हुयी कि दिनांक 11/09/21 को इंदौर रवानाशुदा टीम ने सूचना अनुसार अभिषेक घावरी पिता पिता स्व. पृथ्वीराज घावरी उम्र 22 साल नि. 15-बी सुभाष नगर थाना परदेशीपुरा इंदौर जिला इंदौर को अभिरक्षा मे लेकर पूछताछ की गई जिसने अपने अन्य साथी के साथ मिलकर अपराध घटित करना स्वीकार किया एवं लूटी गई कार गुफरान उर्फ आशीफ खान पिता वकील खान उंम्र 25 वर्ष निवासी ब्लाक नं.31 चांदनी चौक बगीचा, हनुमानताल थाना हनुमानताल जबलपुर जिला जबलपुर को बिक्री करना बताया ।
आरोपी अभिषेक घावरी का न्यायालय से पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है तथा आरोपी अभिषेक के बताये अनुसार कार क्रय करने वाले गुफरान उर्फ आशीफ को जबलपुर मे दस्तयाब कर आरोपी से लूटी गई कार एम.पी.41 सी.ए 3973 कीमत करीबन 450,000/- रुपये जप्त की गई तथा आरोपी गुफरान उर्फ आशीफ को न्यायालय के समक्ष पेश कर न्यायिक अभिरक्षा मे भेजा गया है ।
आरोपी अभिषेक घावरी पुलिस हिरासत मे है जिसके बताये अनुसार इंदौर जाकर घटना मे प्रयुक्त चाकु तथा मोबाईल आदि जप्ती कर आरोपी द्वारा फर्जी कुटरचित आधारकार्ड का उपयोग वाहन बुक कराते समय किया गया है इस संबंध मे भी अनुसंधान किया जा रहा है ।
लूट की वारदात में लिप्त एक अन्य आरोपी की गिरफ्तारी हेतु आवश्यक जानकारियां एकत्रित की जा रही है एवं पुलिस टीमें गठित कर विभिन्न क्षेत्रों में रवाना किया गया जिसे जल्द ही गिरफ्त में ले लिया जावेगा।

Aditi News

Related posts