33.1 C
Bhopal
April 26, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

नरसिंहपुर, जिले में कहीं खराब सड़क, गंदगी या अव्यवस्था दिखे, तो नागरिक फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर कलेक्टर को भेजें

जिला प्रशासन की टीम समस्या का तत्काल निदान करेगी- कलेक्टर श्री रोहित सिंह

नरसिंहपुर । प्रदेश के साथ- साथ जिले में 17 सितम्बर से 7 अक्टूबर 2021 तक “जनकल्याण एवं सुराज अभियान” चलाया जा रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने बताया कि फील्ड विजिट के दौरान उन्हें आमजनता और सोशल मीडिया से जुड़े जिले के नागरिकों के माध्यम से खराब सड़क, गंदगी आदि अव्यवस्था से संबंधित जानकारी मिली थी। लोगों ने उन्हें सोशल मीडिया पर खराब सड़क आदि के फोटो भेजे थे। इसी को देखते हुए नरसिंहपुर जिला प्रशासन ने जिले में एक नई पहल की है। इस पहल का नाम “सेंड द पिक कैम्पेन” है।

   इस सिलसिले में कलेक्टर श्री रोहित सिंह ने जिले के नागरिकों से आग्रह किया है कि अगर आपको जिले में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था, कहीं पर भी खराब रोड, गंदगी अथवा फेंका हुआ कचरा दिखता है, तो इसके लिए आपको कहीं आवेदन करने अथवा किसी कार्यालय में जाने की आवश्यकता नहीं है। इसके लिए आप जिस स्थान पर भी कोई अव्यवस्था, खराब सड़क या गंदगी देखते हैं, तो उसी स्थान से एक फोटो खींचकर उसकी लोकेशन को टैग करके या लोकेशन के बारे में लिखकर नागरिक सोशल मीडिया पर कलेक्टर नरसिंहपुर (@collectornarsinghpur) के फेसबुक पेज के मैसेज इनबाक्स पर या कलेक्टर नरसिंहपुर (@dmnarsinghpur) के ट्वीटर हैंडल पर सीधे पोस्ट कर सकते हैं। यह जानकारी मिलने पर जिला प्रशासन की टीम का प्रयास होगा कि हम तत्काल समस्या का निदान करेंगे। इससे न केवल लोगों की रोजमर्रा की समस्याओं का त्वरित समाधान ही होगा, बल्कि जनता और प्रशासन के बीच की दूरी घटेगी। इस पहल से नरसिंहपुर जिले की जनता और जिला प्रशासन के बीच बढ़िया तालमेल बनेगा और हम लोगों को अच्छा प्रशासन मुहैया करा सकेंगे।

Aditi News

Related posts