31.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

थाना बेलबाग एवं थाना गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही ,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 5 किलो 150 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1लाख रुपए का जप्त

थाना बेलबाग एवं थाना गोहलपुर पुलिस की कार्यवाही

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी मे लिप्त 2 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 5 किलो 150 ग्राम गांजा कीमती लगभग 1लाख रुपए का जप्त

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

 

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) श्री समर वर्मा एवं नगर पुलिस अधीक्षक नगर ओमती श्री पंकज मिश्रा तथा नगर पुलिस अधीक्षक गोहलपुर श्री राजेश सिंह राठौर के मार्गदर्शन में थाना बेलबाग एवं गोहलपुर की टीम द्वारा 2 आरोपियों को 5 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ रंगे हाथ पकडा गया है।

थाना प्रभारी बेलबाग श्री प्रवीण कुम्हरे ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति काले रंग की टीशर्ट, काला लोवर तथा काले जूते पहने हुये घोड़ा अस्पताल के आगे कार्यालय जिला पंचायत के पास अपने पास नीले रंग का पिठ्ठू बैग लिये खड़ा है जो अवैध मादक पदार्थ गांजा बेचने के लिये ग्राहक का इंतजार कर रहा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति नीले रंग का पिट्ठू बैग लिये मिला जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम आकाश भाट उम्र 27 वर्ष निवासी झंडा चौक प्रेमसागर हनुमानताल बताया, जिसे सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर पिट्ठू बैग के अंदर सैलो टेप से लिपटे 2 पैकेट में अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जिसकी तौल करने पर 4 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 80 हजार रूपये का होना पाया गया, जिसे जप्त करते हुये आरोपी आकाश भाट के विरूद्ध धारा 8-20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक विजय धुर्वे, प्रधान आरक्षक राजकुमार, शिव शंकर, प्रेमलाल विश्वकर्मा, विनीत , आरक्षक मोहित, मनीष बघेल की सराहनीय भूमिका रही।

 

थाना प्रभारी गोहलपुर श्री राजपाल सिंह बघेल ने बताया कि विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि एक व्यक्ति सफेद रंग की शर्ट एवं ब्लेक रंग की पेंट पहने है जिसकी उम्र लगभग 50-52 वर्ष होगी जो अपने पास मादक पदार्थ गांजा रखकर बेचने की फिराक में गाजीनगर मैदान सुलभ शौचालय के बाजू में घूम रहा है यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडा जायेगा। सूचना पर एन.डी.पी.एस. एक्ट के प्रावधानो के तहत कार्यवाही करते हुये तत्काल योजनाबद्ध तरीके से मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गाजीनगर मैदान के सुलभ काम्पलेक्श के बाजू में मुखबिर के बताये हुलिये का व्यक्ति घूमते दिखा जिसे घेराबंदी कर पकड़ा गया, जिसने नाम पता पूछने पर अपना नाम राजू उर्फ गोहर अली उम्र 55 वर्ष निवासी गाजीनगर सिराज होटल के पास गोहलपुर बताया जिसके हाथ में लिये हुये सफेद मटमेला रंग के थैले की तलाशी लेने पर थैले के अंदर पारदर्शी पन्नी के अंदर अवैध मादक पदार्थ गांजा रखा मिला जो तौल करने पर 1 किलो 150 ग्राम गंाजा कीमती लगभग 20 हजार रूपये का होना पाया गया जिसे जप्त कर आरोपी के विरूद्ध धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ की जा रही है।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपी केा मादक पदार्थ गंाजे के साथ रंगे हाथ पकड़ने में उप निरीक्षक संजीव दीक्षित, आरक्षक आलोक यादव, गोपाल राय की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts