37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

क्राईम ब्रांच एवं मझोली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही 03 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 12 हजार 400 रूपये जप्त

क्राईम ब्रांच एवं मझोली पुलिस की संयुक्त कार्यवाही

03 सटोरिये सट्टा लिखते रंगे हाथ पकड़े गये, नगद 12 हजार 400 रूपये जप्त

पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिंह (भा.पु.से.)* द्वारा जिले मे पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को संगठित जुआ, सट्टा खिलाने वालों को चिन्हित करते हुये उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा ंअति. पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री सूर्यकांत शर्मा, एवं एसडीओपी सिहोरा सुश्री पारूल शर्मा के मार्ग दर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की टीम द्वारा 3 सटोरियों को सट्टा लिखते हुये रंगे हाथ पकडते हुये 12 हजार 400 रूपये जप्त किये गये है।

 

थाना मझौली में आज दिनंाक 19-2-24 की शाम क्राईम ब्रंाच केा विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली पुरानी बाजार एवं बस स्टैण्ड में कुछ व्यक्ति सट्टा पट्टी लिख रहे है सूचना पर क्राईम ब्रांच एवं थाना मझोली की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये स्थान पर दबिश दी गई जहां मुखबिर के बताये हुलिये के 3 व्यक्ति सट्टा लिखते दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा गया नाम पता पूछने पर अपने नाम मोह. शहीद उम्र 35 वर्ष निवासी पुरानी बजार मझौली एवं दीपक दाहिया उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड नम्बर 8 मझौली तथा आकाश कोष्टा उम्र 23 वर्ष निवासी कोष्टा मोहल्ला मझौली बताये, तीनों सटोरियों से सट्टा पट्टी एवं नगद 12 हजार 400 रूपये जप्त करते हुये तीनों सटोरियों के विरूद्ध थाना मझोली में प्रथक -प्रथक धारा धारा 4 क सट्टा एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

 

*उल्लेखनीय भूमिका:-* सटोरियों केा पकड़ने में क्राईम ब्रंाच के सहायक उप निरीक्षक अजय पाण्डे, प्रधान आरक्षक संजय मिश्रा, आरक्षक रंजीत यादव , प्रदीप टेकाम, मोह. इस्माईल तथा थाना मझौली के प्रधान आरक्षक सुरेन्द्र सिंह मरकाम की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts