37.3 C
Bhopal
May 3, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

08 फायर आर्म्स एवं 20 कारतूस पकड़े गये, 4 गिरफ्तार विधान सभा चुनाव के पूर्व जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

08 फायर आर्म्स एवं 20 कारतूस पकड़े गये, 4 गिरफ्तार

विधान सभा चुनाव के पूर्व जबलपुर पुलिस की बड़ी कार्यवाही

अपराध जिसमे गिरफ्तारी की गयी- थाना गढा 703/2023 धारा 25,27 आर्म्स एक्ट

नाम पता गिरफ्तार आरोपीः-
1-जगत सिंह ठाकुर पिता स्व. दरभंगी सिंह उम्र 42 वर्ष निवासी प्रभात स्कूल के सामने रविदास नगर बड़ा पत्थर रांझी,
( हत्या के प्रकरण में 17 वर्ष जेल मे निरूद्ध रहा है।)
2-मिथलेश पांडे पिता जुगल किशोर पांडे उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बेरली थाना खितौला,
( हत्या एवं बलात्कार सहित हत्या के प्रकरण में जेल में निरूद्ध रहा है।)
3-मगन तिवारी पिता स्व. कन्हैया लाल तिवारी उम्र 67 वर्ष निवासी आई.एस.बी.टी केे पास संचार नगर, थाना विजय नगर
4-राम राज चौधरी पिता धुल्ली राम चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी एसएस कालेज के पास, थाना खितौला,

*जप्तीः-* 08 पिस्टल, 20 जिंदा कारतूस जप्त।

*पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री आदित्य प्रताप सिह (भा.पु.से.)* द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को विधानसभा चुनाव को दृष्टिगत रखते हुये मतदान शांति पूर्वक सौहाद्रपूर्ण वातावरण मे सम्पन्न कराये जाने हेतु अवैध हथियार एवं मादक पदार्थ/शराब की तस्करी में लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर सभी के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं सक्रिय आदतन गुंडा बदमाशों के विरुद्ध उनके आपराधिक रिकार्ड को दृष्टिगत रखते हुए प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर (दक्षिण) श्री कमल मौर्य एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर)/ यातायात श्री प्रदीप शेंडे तथा नगर पुलिस अधीक्षक गढा श्री देवेन्द्र प्रताप सिंह के मार्ग दर्शन में थाना गढा की टीम द्वारा देशी 08 पिस्टल, 20 कारतूस के साथ 04 बदमाशों को पकड़ा गया है।

थाना गढा में विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि जगत ठाकुर अपने साथी मगन तिवारी एवं मिथलेश पाण्डे के साथ मिलकर अवैध फायर आर्म्स की शहर एवं देहात क्षेत्र मे बेच रहा है, , जगत ठाकुर एंव मगन तिवारी गढ़ा क्षेत्र के बड्डा दादा मैदान के पास सौदा बाजी करने लिये खड़े है सूचना पर थाना गढ़ा पुलिस द्वारा बड्डा दादा मैदान मे दबिश दी गयी दो व्यक्ति खडे दिखे जो पुलिस को देखकर भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर पकडा, पूछताछ पर अपने नाम जगत सिंह ठाकुर पिता स्व. दरभंगी सिंह ठाकुर उम्र 42 वर्ष निवासी प्रभात स्कूल के सामने रविदास नगर बड़ा पत्थर, थाना रांझी, एवं मगन तिवारी पिता स्व. कन्हैया लाल तिवारी उम्र 67 वर्ष निवासी आई.एस.बी.टी केे पास संचार नगर, थाना विजय नगर बताया, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर जगत सिंह ठाकुर के कब्जे से 4 पिस्टल एवं 12 कारतूस तथा मगन तिवारी के कब्जे से 1 पिस्टल एवं 2 कारतूस जप्त करते हुये दोनों को थाने लाया गया एंव सघन पूछताछ की गयी तो जगत सिंह ठाकुर द्वारा फायर आर्म्स लाकर क्षेत्र में खितौला निवासी मिथलेश पाण्डे को 2 पिस्टल एवं 4 कारतूस तथा राम राज चौधरी को 1 पिस्टल , 2 कारतूस बेचना बताया। मिथलेश पांडे पिता जुगल किशोर पांडे उम्र 52 वर्ष निवासी ग्राम बेरली थाना खितौला, एवं राम राज चौधरी पिता धुल्ली राम चौधरी उम्र 34 वर्ष निवासी एसएस कालेज के पास, थाना खितौला, को अभिरक्षा मे लेते बेची हुई 3 पिस्टल एवं 6 कारतूस जप्त करते हुये थाना गढ़ा मे अपराध क्रमांक 703/2023 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर विधिवत गिरफ्तार कर आरोपियों को मान्नीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है पकड़े गए सभी आरोपी आपराधिक प्रवृत्ति के है, जिनकेे आपराधिक रिकॉर्ड को दृष्टिगत रखते हुये सभी के विरुद्ध प्रभावी प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की जा रही है। आरोपी जगत सिंह ठाकुर हत्या के प्रकरण में 17 वर्ष तथा मिथलेश पाण्डे हत्या एवं हत्या सहित बलात्कार के प्रकरण में जेल में निरूद्ध रह चुके है।

*उल्लेखनीय भूमिका:-* आरोपियों को अवैध फायर आर्म्स के साथ रंगे हाथ पकडने में थाना प्रभारी गढ़ा श्री बृजेश मिश्रा थाना प्रभारी विजय नगर सुश्री शोभना मिश्रा, थाना गढा के उप निरीक्षक अनिल कुमार, योगेन्द्र सिह, सहायक उप निरीक्षक पी.एल. बंसल, प्रधान आरक्षक पुरूषोत्तम अहिरवार, आरक्षक सचिन, अश्विनी तथा पुलिस लाईन में पदस्थ सहायक उप निरीक्षक राजेश शुक्ला, विजय शुक्ला, रमाकांत, प्रधान आरक्षक ज्ञानेंद्र पाठक, रसीद खान, थाना अधारताल के आरक्षक राजेश केवट तथा सायबर सेल के प्रधान आरक्षक अमित पटेल की सराहनीय भूमिका रही ।

Aditi News

Related posts