39.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराने घर पहुँचे मतदान दल 

80 वर्ष से अधिक आयु एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराने घर पहुँचे मतदान दल

गाडरवारा। विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार फार्म 12-डी भरकर घर से ही डाक मतपत्र से मतदान की सहमति देने वाले 80 वर्ष से अधिक की आयु के मतदाताओं एवं दिव्यांग मतदाताओं से मतदान कराने बीते मंगलवार को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सुश्री ऋजु बाफना के निर्देशन , अनुविभागीय अधिकारी एवं रिटर्निंग अधिकारी श्रीमती कलावती ब्यारे के मार्गदर्शन में सुबह से मतदान दलों ने उनके घर पहुँचकर मतदान कराया। विदित हो कि गाडरवारा विधानसभा क्षेत्र में 80 वर्ष से अधिक आयु के 143 मतदाताओं एवं 17 दिव्यांग मतदाताओ सहित कुल 160 मतदाताओ ने घर से डाक मत पत्र द्वारा मतदान के लिए आवेदन किया था । मतदान कराने के लिए सुबह से ही 14 मतदान दलों के कर्मचारी स्थानीय निर्वाचन कार्यालय में एकत्रित होना शुरू हो गए थे जो निर्वाचन सामग्री लेकर चार पहिया वाहनों से अलग अलग दिशाओं में मतदान कराने 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओ एवं दिव्यांग मतदाताओ के घर सेक्टर अधिकारियों के साथ पहुँचे एवं बाकायदा मतदान प्रकोष्ठ लगाकर पूर्ण प्रक्रिया के साथ डाक मत पत्र से स्थानीय बीएलओ एवं अभ्यर्थियों के एजेंटों की उपस्तिथि में मतदान प्रकिया पूर्ण कराई। अब 9 नवंबर को मतदान से शेष रहे मतदाताओ के लिए प्रक्रिया पूर्ण कराई जाएगी। पहली बार इस तरह की व्यवस्था से डाक मत पत्र द्वारा घर से ही मतदान होने से 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओ व दिव्यांग मतदाताओ में उत्साह का माहौल देखा गया। उल्लेखनीय है कि मंगलवार को हुई इस मतदान प्रक्रिया पर स्थानीय निर्वाचन कार्यालय की पूर्ण नजर रही। तहसीलदार सुश्री प्रियंका नेताम एवं आकाश दहारे निर्वाचन कार्यालय के कर्मचारी प्रसन्न खत्री, अमित कोष्टी, राजेन्द्र विश्वकर्मा, अनिल स्थापक , कृष्णकांत दुबे , गुरुदयाल राय के साथ मतदान सामग्री वितरण एवं जमा सहित संपूर्ण प्रक्रिया में सक्रिय रहे । इसके अलावा कम्युनिकेशन दल के नोडल अधिकारी गिरीश पटैल एवं सहायक नोडल अधिकारी रजनीश गुप्ता भी दल के सदस्यों के साथ प्रत्येक 2 घण्टे के मतदान की अपडेट लेते रहे।

Aditi News

Related posts