32.1 C
Bhopal
May 11, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

गाडरवारा पुलिस को सफलता, 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

नरसिंहपुर पुलिस अधीक्षक, अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार के विरूद्ध थाना गाडरवारा पुलिस को सफलता, 06 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजे के साथ एक आरोपी गिरफ्तार।

उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक अमित कुमार के निर्देश पर जिले में अवैध मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त सक्रीय अपराधियों के सख्ती से कार्यवाही करने हेतु अभियान चलाया जाकर अति. पुलिस अधीक्षक नागेन्द्र पटेरिया एवं समस्त एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारियों को जिले में अवैध मादक पदार्थ का विक्रय व परिवहन के कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही कर पूर्णतः प्रतिबंधित किए जाने सख्त निर्देश दिये गये हैं।

अवैध मादक पदार्थ के व्यापार में लिप्त व्यक्तियों की सूचना हेतु सक्रिय किए गए है मुखबिर:- जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में मादक पदार्थ गाँजा के अवैध कारोबार में लिप्त अपराधियों के विरूद्ध शिकायतें प्राप्त होने पर मुखबिरों को सक्रीय कर जानकारी एकत्रित की गयी जिस जानकारी प्राप्त हुयी कि जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में कुछ लोग अवैध गाँजा लाकर जिले में अवैध व्यापार कर रहे है । सूचना के आधार पर अवैध गाँजा के कारोबार में लिप्त व्यक्तियों को चिन्हित कर उन पर नजर रखी गयी एवं उनकी जानकारी एकत्रित करने हेतु मुखबिरों को भी सक्रीय किया गया ।

जिसके परिणामस्वरूप दिनांक 10/08/2023 को मुखबिर के माध्यम से सूचना प्राप्त हुई कि रूचि सोयाबीन फैक्ट्री के पास बायपास रोड गाडरवारा में एक संदिग्ध महिला मेहरून कलर के ट्राली बैग में अवैध रूप से मादक पदार्थ गाँजा विक्रय करने की गरज से लेकर खड़ी हैं । सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने मौके पर दबिश देकर मुखबिर के बताये हुलिये के संदेही महिला को घेराबंदी की जाकर गिरफ्त में लिया । जिसने पूछताछ पर अपना नाम श्रेया गुप्ता पिता राजेन्द्र गुप्ता उम्र 23 वर्ष निवासी मुँगेरी परमहीन वार्ड रायपुर रोड थाना कोतवाली जिला मुँगेरी छ.ग. हाल राजेन्द्र बाबू वार्ड गाडरवारा का होना बतायी । मौके पर समक्ष गवाहान विधिवत तलाशी लेने पर संदेही महिला के कब्जे के मेहरून ट्राली बैग में खाकी रंग के टेप में लिपटी हरे रंग की पन्नी में 6 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गाँजा कीमती 60,000 रुपए समक्ष गवाहन जप्त कर आरोपिया को मौके पर विधिवत गिरफ्तार किया गया। जिससे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर उक्त गाँजा उसे भाईराम पटैल निवासी कामती द्वारा रखने देना बताया ।

आरोपीगण के विरूद्ध एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर न्यायालय पेश किया गया है:- अवैध मादक पदार्थ गाँजा की तस्करी में लिप्त आरोपियों के विरूद्ध थाना गाडरवारा में अपराध क्र. 685/23 धारा 8, 20, 29 एन.डी.पी.एस. एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। प्रकरण के गिरफ्तारशुदा आरोपिया को माननीय न्यायालय पेश कर ज्यूडीसियल रिमाण्ड प्राप्त किया गया ।

गिरफ्तारी एवं जप्ती कार्यवाही करने में रही इनकी मुख्य भूमिका:- अवैध रूप से गाँजा के व्यापार में लिप्त आरोपीगण को गिरफ्तार करने में थाना प्रभारी उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह बघेल, उपनिरीक्षक मनीषा लिल्हारे,सहायक उप निरीक्षक राकेश दीक्षित,राजेश तिवारी,प्रधान आरक्षक भास्कर पटेल,आरक्षक बालकिशन रघुवंशी,अनुराग दुबे, दिनेश पटेल, चेतन,महिला आरक्षक आरती राजपूत,राजकुमारी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts