31.1 C
Bhopal
April 28, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

ठेमी पुलिस को बड़ी सफलता, अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर की गयी थी हत्या।

नरसिंहपुर,पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में थाना ठेमी पुलिस को बड़ी सफलता, अंधी हत्या का 24 घंटे के अंदर पर्दाफाश कर दो आरोपियों को किया गया गिरफ्तार, पुरानी रंजिश को लेकर की गयी थी हत्या।

थाना ठेमी अन्तर्गत दिनांक 18/02/2024 को प्रार्थी धरमगिरी पिता स्व. फूलगिरी गोस्वामी उम्र 62 वर्ष नि. मलाह पिपरिया ने रिपोर्ट लेख कराया कि इसका चचेरा भाई दया गिरी गोस्वामी का छोटा लडका गौतम गिरी दिनांक 17/02/2024 की रात 08.00 बजे करीब घर से निकला था जो रात तक घर वापस नहीं लौटा तो उनके परिवार वाले उसे तलाशते रहे सुबह आज 08.30 बजे करीब मुझे पता चला कि भतीजा गौतम गिरी रात से घर नहीं लौटा हैं, जिसको फोन भी लगाया किन्तु उसका फोन बन्द आ रहा था तलाश पतासाजी दौरान पता चला कि चन्द्रपुरा गोहे में किसी का शव पडा हुआ है। यह देखने गया तो मौके पर आकर देखा तो इसका भतीजा गौतम गिरी निवासी मलाह पिपरिया था जिसके चेहरे व नाक, होंठ वाले हिस्से में किसी धारदार हथियार की चोंट हैं पेंन्ट व शर्ट में व चेहरे पर खून लगा हुआ हैं किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा जान से मारने की नियत से किसी धारदार हथियार से गंभीर चोंट पहुँचाकर हत्या कर दी है।

➡️ *पुरानी रंजिश को लेकर की गयी थी हत्या, आरोपी 24 घंटे के अंदर पुलिस गिरफ्त में :-* प्रथम दृष्टया हत्या का प्रकरण प्रतीत होने पर अज्ञात आरोपी के विरूद्ध थाना ठेमी में अपराध क्रमांक 70/24, धारा 302 भादवि. का पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। अज्ञात आरोपी की तलाश पतासाजी हेतु मुखबिर एवं तकनीकी माध्यमों से आरोपी के संबंध में जानकारियां एकत्रित की गयी एवं प्रकरण के संबंध में बारिकी से जाँच पडताल करने पर सीताराम लोधी निवासी मलाह पिपरिया पर संदेह होने पर उसे अभिरक्षा में लेकर हिकमत अमली से पूछताछ की गई। जिसने पूछताछ पर पुरानी रंजिश को अपने चाचा टेकसिंह लोधी नि. मलाह पिपरिया के साथ मृतक को शराब पीने के बहाने बुला कर चन्द्रपुरा रोड, रमन्ना गौशाला के कच्चे रास्ता पर लेकर जाकर शराब पीने के दौंरान मृतक के साथ आरोपीगण द्वारा लोहे का बका व लोहे की कुल्हाडी से मारपीट कर हत्या कर देना स्वीकार किया। मामले में आरोपी सीताराम लोधी से घटना में प्रयुक्त लोहे की कुल्हाडी, रक्त लगे कपडे, मोबाईल फोन व आरोपी टेकसिंह लोधी से घटना में प्रयुक्त लोहे का बका रक्त लगे कपडे जप्त किया गया। आरोपी (1) टेकसिंह उर्फ गिल्ला उर्फ गुड्डू लोधी पिता रेवाराम लोधी, उम्र 40 साल, निवासी मलाह पिपरिया, (2) सीताराम लोधी पिता नेतराम लोधी, उम्र 24 साल, निवासी ग्राम मलाह पिपरिया थाना ठेमी जिला नरसिंहपुर को 24 घंटे के अन्दर मे गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा मे जेल भेजा गया ।

➡️ *अज्ञात आरोपी की पतासाजी हेतु गठित की गयी थी पुलिस की विशेष टीमें :-* अंधी हत्या के आरोपियों की पतासाजी एवं गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक, श्री अमित कुमार के कुशल नेतृत्व में एवं अति. पुलिस अधीक्षक, श्री नागेन्द्र पटेरिया, एसडीओपी. गोटेगांव, श्रीमति भावना मरावी के मार्गदर्शन में निरीक्षक बी.एल. त्यागी, निरीक्षक सुभाषचन्द्र बघेल (गोटेगांव), निरी.क्षक एच.आर. मानकर, उनि. सियाराम परिहार, उनि. मुकेश बिसेन (मुंगवानी), का.उनि. भोजराज बाडिबा (मुंगवानी),, सउनि. देवसिंग पाल, प्रधान आरक्षक धर्मेन्द्र तिवारी (गोटेगांव), आरक्षक चन्द्रप्रताप पटेल, आरक्षक रंजीत राजपूत, आरक्षक सचिन लोधी (गोटेगांव), आरक्षक विपिन पटेल (गोटेगांव) आरक्षक ओमप्रकाश सनोडिया (मुंगवानी), आरक्षक महेन्द्र बाबरिया (मुंगवानी), आरक्षक अभिषेक सूर्यवंशी (सायबर सेल नरसिंहपुर) एवं सैनिक शंकर पटेल की मुख्य भूमिका रही है।

Aditi News

Related posts