35.1 C
Bhopal
May 5, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों ने की आपस में मारपीट, मारपीट में 1 घायल की मृत्यु, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

आपसी रंजिश को लेकर दो पक्षों ने की आपस में मारपीट, मारपीट में 1 घायल की मृत्यु, 3 आरोपी पुलिस गिरफ्त में

थाना बेलखेड़ा में आज दिनंाक 22-4-23 की रात झगड़े में घायल दस्सू उर्फ यशवंत सिंह लोधी उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम हरदुआ थाना पाटन की शासकीय अस्पताल में मृत्यु होने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को जितेन्द्र सिंह लोधी उम्र 27 वर्ष निवासी हरदुआ थाना पाटन ने बताया कि वह खेती किसानी करता है दिनंाक 21-4-23 की रात लगभग 8-9 बजे दस्सू के साथ आई 20 कार से दवाई लेने शहपुरा जा रहा था, हमारे साथ दस्सू के अलावा रामप्रताप लोधी, महेन्द सिंह लोधी तथा वैन में मुकेश प्रधान भी सामान लेने अपनी गाड़ी से जा रहे थे। पिपरिया और कटीला के बीच बरिया के पेड़ के पास पहुॅचकर गाड़ी रोक कर लघुशंका हेतु गाडी से नीचे उतरे तभी पीछे पिपरिया तरफ से एक सफेद गाड़ी तथा एक अल्टो में पुस्सू लोधी, राजेन्द्र लोधी, संतोष बब्बा और गोलू लोधी सभी निवासी पिपरिया एवं सुरेन्द्र लोधी निवासी ग्राम भीटा तथा उनके साथी आये और दस्सू की कार में टक्कर मार दिये तथा सभी गाड़ियों से उतरकर दस्सू एवं हम लोगों के साथ लाठी , डंडे रॉड से मारपीट करने लगे जिससे उसे दाहिने पैर की पिण्डरी, हाथ में , रामप्रताप लोधी के कमर तथा पैर में चोट आ गयी हम लोग वहां से भागेे दस्सू वहीं गिर गया था हम लोग हरदुआ पहुंचकर दस्सू के पिता पदम सिंह को बताये कुछ देर बाद अर्जुन सिंह लोधी पिपरिया के दस्सू को पिकअप से लेकर हमारे गांव हरदुआ आये उस समय दस्सू की संास चल रही थी दस्सू को पिकअप गाड़ी से पाटन अस्पताल लेकर पहुचे जहां डाक्टर ने चैक कर दस्सू को मृत घोषित कर दिया।

वहीं थाना बेलखेड़ा मे दिनंाक 21-4-23 की रात पिपरियाकला एवं कटीला के बीच हुये झगड़े में घायल केा उपचार हेतु शहपुरा शासकीय अस्पताल लाये जाने की सूचना पर पहुॅची पुलिस को संतोष सिंह लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी पिपरियाकला ने बताया वह खेती किसानी करता है ग्राम हरदुआ में दस्सू लोधी जुआ खिलाता है दिनंाक 21-4-23 की शाम लगभग 5-30 बजे हरदुआ गया था उसे देखकर दस्सू और राजा गाली गलौज कर बोले तू हमारा जुआ पकड़वाने आया है , वह वहां से फुलर चला गया शाम लगभग 7 बजे दस्सू ने उसे फोन लगाकर कहा कि तू शहपुरा वायपास बाहुबली ढाबा के पास मिल तुझसे बात करना है , वह अकेला था तो उसने फोन करके पिपरिया के गोलूू को बुलाया और गोलू की अल्टो कार से बाहुबली ढाबा के पास गया वहां दस्सू लोधी, राजा लोधी और बब्लू हरदुआ के मिले हमारे गांव से भी कुछ लोग आ गये वहां सामान्य बातचीत हुयी और वह गोलू के साथ अपनी बहन के यहां भीटा चला गया, भीटा में खाना खाकर गोलू के साथ अल्टो कार क्रमांक एमपी 20 सीजे 8692 से कटीला होकर अपने घर पिपरिया कला जा रहा था रात लगभग 9 बजे जैसे ही कटीला और पिपरिया के बीच बरिया के पेड़ के पास पहुॅचा सामने से 2 कार आई उनसे दस्सू लोधी, राजा लोधी एवं अन्य लोग उतरे दस्सू हाथ में कट्टा लिये था राजा लोधी तथा अन्य जिन्हें नहीं जानता है हाथ में लाठी लिये थे अल्टो कार में लाठी मारने लगे , दस्सू ने जान से मारने की नियत से उसके तरफ निशाना लगाकर कट्टे से फायर किया वह साईट हो गया तो गोली उसके वायें हाथ में लगी , वह चिल्लाता हुआ कटीला तरफ भागा दस्सू ने कुछ दूर उसका पीछा भी किया उसने फोन लगाकर भीटा के सुरेन्द्र को बुलाया , सुरेन्द्र अपनी कार लेकर आया तब तक गोलू भी आ गया जो उसे इलाज हेतु शहपुरा अस्पताल लेकर आये हैं।

जितेन्द्र सिंह लोधी की रिपोर्ट पर पुस्सू लोधी , राजेन्द्र लोधी, संतोष बब्बा, गोलू लोधी सभी निवासी ग्राम पिपरियाकला , सुरेन्द्र लोधी निवासी ग्राम भीटा के विरूद्ध धारा 147, 148, 149, 302, 323 भादवि तथा संतोष ंिसह लोधी की रिपोर्ट पर आरोपी दस्सू लोधी , राजा लोधी एवं अन्य के विरूद्ध धारा 307, 34 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

घटित हुई घटना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया, सूचना पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) के निर्देश पर एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल पहुंचे।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा आरोपियेां की शीघ्र गिरफ्तारी हेतु आदेशित किये जाने पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षाक ग्रामीण श्री शिवेश सिंह बघेल एवं एसडीओपी पाटन सुश्री सारिका पाण्डे के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेलखेडा श्री सुखदेव धुर्वे के नेतृत्व में टीम गठित कर लगायी गयी।

गठित टीम द्वारा पतासाजी कर सरगर्मी से तलाश करते हुये नारायण सिंह उर्फ गोलू लोधी उम्र 33 वर्ष निवासी पपरियाकला, 2-सुरेन्द्र सिंह लोधी उम्र 34 वर्ष निवासी भीटा, 3-संतोष लोधी उम्र 40 वर्ष निवासी पिपरियाकला को अभिरक्षा मे लेते हुये शेष शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास जारी है।

Aditi News

Related posts