33.1 C
Bhopal
May 8, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

जबलपुर,मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार  06 किलो गांजा कीमती लगभग सवा लाख रूपये का एवं 2 मोबाईल तथा नगद 2950 रूपये एवं मोटर सायकिल जप्त

‘‘ऑपरेशन शिकंजा’’ मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियों के खिलाफ प्रहार, क्राईम ब्राचं एवं माढोताल पुलिस की कार्यवाही

एस.एस.पी. श्री तुषारकांत विद्यार्थी द्वारा सभी पुलिस अधिकारियों को मादक पदार्थ के कारोबार में लिप्त आरोपियों को चिन्हित कर सभी के विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही के दिये गये हैं निर्देश

मादक पदार्थ गांजा की तस्करी में लिप्त 2 आरोपी गिरफ्तार

06 किलो गांजा कीमती लगभग सवा लाख रूपये का एवं 2 मोबाईल तथा नगद 2950 रूपये एवं मोटर सायकिल जप्त

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जबलपुर श्री तुषारकांत विद्यार्थी (भा.पु.से.) द्वारा सभी राजपत्रित अधिकारियो एवं थाना प्रभारियो को मादक पदार्थो की तस्करी मे लिप्त आरेापियों की पतासाजी कर उनके विरूद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आदेशित किया गया है।

आदेश के परिपालन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर दक्षिण श्री संजय कुमार अग्रवाल एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अपराध श्री समर वर्मा तथा उप पुलिस अधीक्षक मुख्यालय श्री तुषार सिंह के मार्गदर्शन में क्राईम ब्रांच एवं थाना माढेाताल पुलिस की टीम द्वारा 6 किलो गांजे के साथ 2 आरोपियों को रंगे हाथ पकडा गया है।

 

आज दिनांक 22-4-23 को क्राईम ब्रांच को विश्वसनीय मुखबिर से सूचना मिली कि पनागर तरफ से कटंगी वायपास की ओर एक मोटर सायकल काले रंग की हीरो स्ट्रीम कम्पनी क्रमांक एमपी 20 एमजेड 4704 में मोटर सायकल चलाने वाला मेंहदी रंग की फुल टीशर्ट एवं मटमैले रंग की पेंट पहने तथा एक आसमानी काले रंग का पिठ्ठू बैग पीठ में टांगे हुये एवं पीछे एक व्यक्ति नीले रंग की हाफ टीशर्ट एवं डार्क नीले रंग का लोवर पहने हुये अपने पास एक हरे रंग का थैला हाथ में पकड़कर बैठा है दोनों व्यक्ति पिठ्ठू बैग एवं थैले में अवैध मादक पदार्थ गंाजा रखेे हुये किसी को बेचने जाने की फिराक में हैं यदि तुरंत दबिश दी गयी तो रंगे हाथों पकडे जायेंगे। सूचना पर एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही करते हुये थाना माढोताल पुलिस एवं क्राईम बं्राच की संयुक्त टीम द्वारा मुखबिर के बताये अनुसार आस्था ढाबा के सामने कटंगी वायपास के पास दबिश दी गयी तभी पनागर की ओर से एक मोटर सायकल काले रंग की हीरो स्ट्रीम क्रमांक एमपी 20 एम जेड 4704 पर 2 व्यक्ति आते दिखे मोटर सायकल चालक पिठ्ठू बैग टागें तथा पीछे वाला व्यक्ति हाथ में थैला लिये हुये था जो पुलिस को देखकर भागने का प्रयास किये जिन्हें घेराबंदी कर पकडा गया जिनसे नाम पता पूछने पर मोटर सायकल चालक ने अपना नाम ललित पटैल उम्र 29 वर्ष निवासी ग्राम मोहनिया (कुसनेर) थाना पनागर, एवं पीछे बैठे वाले ने विष्णु उर्फ सोनू पटैल उम्र 40 वर्ष निवासी कुसनेर नई बस्ती थाना पनागर बताये, जिन्हें सूचना से अवगत कराते हुये तलाशी लेने पर ललित पटैल पेंट की जेब में एक सेमसंग कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल, नगद 1700 रूपये एवं पीठ पर टंगे हुये पिठ्ठू बैग में 3 पैकट खाकी रंग की पालीथीन में मादक पदार्थ गांजा रखे मिला, इसी प्रकार विष्णु उर्फ सोनू पटैल पहने हुये लोवर में की जेव में वीवो कम्पनी का एण्ड्रायड मोबाइल तथा दाहिने जेब में 1250 रूपये तथा हाथ में लिये हुये थैले कें अंदर 3 पैकिट खाकी रंग पालीथीन में गांजा रखे मिला एंव गांजा की तौल करने पर 6 पैकिट में 6 किलो मादक पदार्थ गांजा कीमती 1 लाख 25 हजार रूपये का होना पाया गया , आरोपियों के कब्जे से 6 किलो मादक पदार्थ गांजा, 2 मोबाइल, नगद 2 हजार 950 रूपये मोटर सायकल सहित के जप्त करते हुये आरोपी ललित पटैल एवं विष्णु उर्फ सोनू पटैल के विरूद्ध धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्यवाही कर उक्त गांजा कहॉ से और कैसे प्राप्त किया के सम्बंध में पूछताछ जारी है।

उल्लेखनीय भूमिका- आरोपियों केा अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने में थाना प्रभारी माढ़ोताल श्रीमती रीना पांडे शर्मा, थाना माढोताल के उप निरीक्षक मनोज कुमार चौधरी, नीलेश पोर्ते, सहायक उप निरीक्षक दयाशंकर सेन, प्रधान आरक्षक हिमलेश वैद्य, आरक्षक महेन्द्र प्रताप , संतोष कुमार एवं क्राईम बं्राच के सहायक उप निरीक्षक वीरेन्द सिंह, प्रशांत सोलंकी, प्रधान आरक्षक बालगोविन्द शर्मा, सादिक अली, नीरज तिवारी प्रभात परिहार, बलराम पाण्डे, अतुल गर्ग, बालकृष्ण शर्मा आरक्षक जयप्रकाश, अजय लोधी की सराहनीय भूमिका रही।

Aditi News

Related posts