25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

गाडरवारा, तिलक पुस्तकालय के अध्यक्ष अनिल गुप्ता पत्रकार , सचिव बंसत तपा अधिवक्ता बने

तिलक पुस्तकालय के अध्यक्ष अनिल गुप्ता पत्रकार , सचिव बंसत तपा अधिवक्ता बने

गाडरवारा । नरसिंहपुर जिले के एक प्रबुद्ध जागरूक शहर गाडरवारा के लोकमान्य तिलक सार्वजनिक पुस्तकालय के संचालन समिति के अध्यक्ष पद पर नगर में राजनीतिक, सांस्कृतिक, धार्मिक, सामाजिक क्षेत्र में यशस्वी कार्यो के लिए पहचाने जाने अनिल गुप्ता अधिमान्य पत्रकार व वैश्य महासम्मेलन के कुशल संगठक को दायित्व सौंपा गया है ।

सचिव पद पर अधिवक्ता बंसत तपा जो कि इस पुस्तकालय योजना से लम्बे समय से जुड़े होने के साथ देव राधा वल्लभ मंदिर, गहोई वैश्य समाज, अधिवक्ता संघ आदि संगठनों में जुझारू और सक्रिय रूप से अपना योगदान करते रहे हैं, को चयनित किया गया है । इसके अलावा नगर के निष्ठावान – निरपेक्ष भाव के धनी आलोक अग्रवाल कोषाध्यक्ष व शरद अग्रवाल सहसचिव चुने गए हैं ।

गाडरवारा पुस्तकालय की स्थापना नगर के शिक्षाविदों, बुध्दिजीवियों, व्यवसायिक जनो, गणमान्य लोगों ने आज से एक सौ वर्ष पहले सन 1914 में कई गई थी जिसे नगर के नागरिकों व्दारा निरन्तर सफलता के साथ नियमित रूप से चल रहा है ।

उल्लेखनीय है कि अपनी बाल किशोर अवस्था में आचार्य रजनीश ओशो के व्दारा इस पुस्तकालय से काफी लगाव रहा और स्वाध्याय किया – इस कारण चेतना के सशक्त केंद्र इस पुस्तकालय को अंतर्राष्ट्रीय पहचान भी मिली है ।

नगर के विभिन्न क्षेत्रों के. नागरिकों ने वर्तमान संचालन समिति को बधाईयाँ देते हुए सदा सहयोग का भरोसा दिलाया है ।

Aditi News

Related posts