25.1 C
Bhopal
April 29, 2024
ADITI NEWS
क्राइम

भोपाल थाना क्राइम ब्राँच भोपाल ने फर्जी नियुक्ति पत्र नौकरी व देने का झांसा देकर 1500000/- रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

भोपाल थाना क्राइम ब्राँच भोपाल ने फर्जी नियुक्ति पत्र नौकरी व देने का झांसा देकर 1500000/- रूपये की ठगी करने वाले दो आरोपियों को किया गिरफ्तार ।

 आरोपी द्वारा फर्जी नियुक्ति पत्र एवं फर्जी आई कार्ड किया था तैयार ।

 आरोपी ने स्वंय को बताया विधानसभा भोपाल में पदस्थ ।

 दोनो आरोपीगण नेता मंत्रियों का बताते थे अपना परिचित ।

 नौकरी के नाम पर की 1500000/- रूपये की धोखाधड़ी ।

क्राइम ब्रांच भोपाल प्रेस नोट क्र.01 शहर में अपराध व अपराधियों पर नियंत्रण हेतु पुलिस आयुक्त भोपाल श्री हरिनारायणाचारी मिश्र एवं अतिरिक्त पुलिस आयुक्त भोपाल श्री अनुराग शर्मा द्वारा आरोपियों की धरपकड़ पर कार्यवाही के लिए निर्देशित किया गया ।

उक्त निर्देशों के अनुक्रम में पुलिस उपायुक्त अपराध श्री श्रुतकीर्ति सोमवंशी एवं अति पुलिस उपायुक्त अपराध श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान,सहायक पुलिस आयुक्त अपराध श्री मुख्तार कुरैशी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी थाना क्राइम ब्रांच अशोक मरावी व उनकी टीम को फरार आरोपियों की तलाश पतारसी में लगाया था ।

घटना का विवरण आवेदक गनपत सिह पिता रघुनन्दन सिह उम्र- 30 साल निवासी एफ-2 बिजली नगर कालोनी गोविन्दपुरा भोपाल ने थाना उपस्थित होकर शिकायत दर्ज की मेरे साथ प्रमोद मिश्रा ,अरूण मिश्रा एंव प्रकाश मिश्रा द्वारा शासकीय नौकरी लगवाने का झांसा देकर पैसे लिए है सतपुड़ा भवन के पीछे शासकीय आवास में निवासरत प्रमोद मिश्रा एवं उसके पिता अरुण मिश्रा ने बताया कि अरुण मिश्रा विधानसभा भोपाल में पदस्थ है तथा लिपिक के पद की शासकीय नौकरी लगवा देंगें तब अरुण मिश्रा के दूसरे बेटे प्रकाश मिश्रा ने इसे अपना नियुक्ति पत्र दिखाया एवं अरुण मिश्रा प्रमोद मिश्रा द्वारा मंत्रालय वल्लभ भवन भोपाल में बनपाल के पद पर नियुक्ति दिलाने हेतु 15 लाख रूपये की मांग की जो उक्त राशि आवेदक द्वारा विभिन्न माध्यमो से दिनांक 09.05.22 से 30.11.2022 तक अनावेदक प्रमोद मिश्रा अरुण मिश्रा को दी गई। जिसके पश्चात आरोपीगण द्वारा गणनप सिंह को एक नियुक्ति पत्र मध्य प्रदेश शासन मंत्रालय बल्लभ भवन भोपाल के नाम का जो वनपाल की पोस्ट का था एवं एक आईकार्ड मप्र शासन द्वारा जारी होना बताकर दिया गया। जो समस्त प्रपत्र कूट रचित थे।दौराने जाँच साक्षी प्रशांत सिंह पिता अक्षय कुमार निवासी न्यू सुभाष नगर भोपाल के भी कथन प्रथक से लेखबद्ध किये गये उक्त के द्वारा भी प्रमोद मिश्रा एवं उसके पिता अरुण मिश्रा द्वारा पुलिस सेवा में भर्ती कराने का झांसा देकर 1 लाख 15 हजार रुपये धोखाधड़ी से प्राप्त करना बताया।

सम्पूर्ण जाँच से अनावेदक प्रमोद मिश्रा, अरुण मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा द्वारा शासकीय नौकरी दिलाने के नाम पर धोखाधड़ी की जाकर 15 लाख रूपये प्राप्त करना एवं कूटरचित दस्तावेज तैयार कर छलकरना पाया गया। अतः अनावेदकों का यह कृत्य प्रथम दृष्टया धारा 420, 467, 468, 471 भादवि का पाया जाने से अनावेदक प्रमोद मिश्रा, अरुण मिश्रा एवं प्रकाश मिश्रा के विरुद्ध अपराध सदर पंजीबद्ध किया गया ।

क्राइम ब्रांच की टीम की कार्यवाही थाना क्राइम ब्रांच के अप.क्र 126/23 धारा 420 467 468 471 भादवी फरार चल रहे आरोपियो की तलाश पतारसी हेतु तकनीकी सहायता व लोकेशन के आधार पर विशेष टीम को रायपुर छत्तीसगढ़ रवाना किया जहाँ पहुँचकर आरोपियों की तलाश किया, जो प्रकरण के फरार आरोपी प्रमोद मिश्रा को घेराबंदी कर पुलिस स्टाफ के द्वारा पकड़ा गया जिसका जिसका नाम पूछने पर आरोपी द्वारा अपना नाम प्रमोद मिश्रा पिता अरुण मिश्रा उम्र 27 साल निवासी रीवा मध्य प्रदेश का होना बताया एवं जुर्म करना स्वीकार किया जिससे प्रकरण के अन्य फरार आरोपियों के बारे में पूछा गया जिसने बताया कि उसका भाई प्रमोद मिश्रा सतगुरु प्राइवेट पाइप लिमिटेड में काम करना बताया ।

पुलिस अभिरक्षा में लिए गया आरोपी प्रमोद मिश्रा की निशानदेही पर उक्त बताए गए स्थान पर गए एवं प्रकाश मिश्रा को तलाश किया जो उक्त स्थान पर मिला उससे पूछताछ करने पर अपना नाम प्रकाश मिश्रा पिता अरुण मिश्रा उम्र 30 साल निवासी रीवा मध्यप्रदेश का होना बताया व अपना जुर्म स्वीकार किया गया । दोनो आरोपियों द्वारा को गिरफ्तार किया गया व माननीय न्यालय पेश किया गया ।

गिरफ्तार आरोपी की जानकारी

क्र आरोपी का नाम पता-

शाक्षणिक योग्यता व्यवसाय

01 प्रमोद मिश्रा पिता अरूण मिश्रा उम्र30 साल निवासी ग्राम सुरसार थाना रायपुर जिला रीवा ग्रेजुएट प्राइवेट काम

02 प्रकाश मिश्रा पिता अरूण मिश्रा उम्र30 साल निवासी ग्राम सुरसार थाना रायपुर जिला रीवा ग्रेजुएट प्राइवेट काम

मुख्य भूमिका – थाना प्रभारी अशोक मरावी, निरी. सुनील मैहर,उनि सूरज रंधावा, आर सलमान खान, आर. निलेश वर्मा म.आर संध्या शर्मा ।

 

Aditi News

Related posts