30.1 C
Bhopal
May 1, 2024
ADITI NEWS
सामाजिक

भोपाल,विकलांग बल के द्वारा दिव्यांगों के पेंशन बढ़ाने और अन्य मांगो को लेकर चल रहा धरना अधिकारियों के आश्वासन के बाद हुआ स्थगित

भोपाल में विकलांग बल व अन्य संगठन ने दिव्यांगों के पेंशन बढ़ाने और अन्य सुविधाओं की मांग की जा रही थी जिसमें सभी विकलांग भाइयों बहनों की पेंशन 600 को बढ़ाकर 6000 की जाए एवं अन्य मांगे थी कि जो 8 सितंबर से निरंतर विकलांगों को धरना प्रदर्शन नीलम पार्क जहांगीराबाद भोपाल में चल रहा था। उसका निर्णायक मोड़ आ गया है और धरना समाप्त किया जा रहा है अब कोई भी विकलांग इधर आकर परेशान ना हो अपने अपने जिलों में घरों में वापस लौट जाए विकलांग की समस्याओं का हाल माननीय मुख्यमंत्री निवास पर जाकर उनसे चर्चा करके 15 दिन के अंदर हमारी मांगे मान ली जाएगी यह जिला प्रशासन और मुख्यमंत्री जी के द्वारा हो कार्यक्रम की घोषणा समाप्ति की की जाती है कोई भी विकलांग परेशान नहीं होगा विकलांग एकता जिंदाबाद।  उत्तम राव  ने कहआ कि आप सभी से यह ध्यया रखें कि यदि 15 दिनों में मुख्यमंत्री जी ने हमारी मांगों को लेकर  गंभीर नहीं हुए तो हम विकलांगों को लेकर तो ठीक 27 से 30 तारीख को पुन आंदोलन के लिए सभी विकलांग भाई-बहन तैयार रहे। विकलांग बल से प्रदेश प्रभारी उत्तम राव प्रदेश अध्यक्ष देवेंद्र सोनी प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष विश्वकर्मा अशोक विश्वकर्मा , बैतूल जिला अध्यक्ष सेवाराम रघुवंशी संतोष रघुवंशी (12लोग) मुरैना से 15 लोग सिवनी से जिला अध्यक्ष कुंज बिहारी कतरे मीडिया प्रभारी राम चरण परते 45 लोग लखनादौन से विमला बाई सृष्टि पटेल, भिंड से 16लोग, शिवपुरी से मदन कोहली 6 लोग उज्जैन से संभाग प्रभारी आरिफ खान 7लोग , जबलपुर से 20लोग एवं अन्य जिलों से कुल मिलाकर 150 से 200 से अधिक विकलांग बल के सदस्य भोपाल में मौजूद रहे । इसके लिए प्रदेश के माननीय सदस्य कृष्ण गुप्ता  राम सिंह चंदन राजपूत अमित सोनी, परस्ते, सेवाराम रघुवंशी,खुशबू सिंह एवं कम से कम 400 से 500 विकलांग नीलम पार्क में धरने पर बैठे हुए थे। इस आंदोलन में पुलिस के द्वारा पुलिस की गाड़ी में प्रदेश राज्य प्रभारी उत्तम राव प्रदेश संगठन मंत्री सुभाष विश्वकर्मा ललित चावला कामिनी संतोष रघुवंशी एवं अन्य साथी गण को पुलिस के द्वारा बंधक भी कुछ समय के लिए बनाया गया।जिसमें विकलांग बल के अनेक जिलों से अनेक सदस्य पहुंचे करीब 120 से 150 विकलांग बोल के साथी मौजूद रहे इस धरना प्रदर्शन में इसके लिए उत्तम राव एवं समस्त विकलांग बल हमारे साथियों का सदा आभारी रहेंगे।

 

Aditi News

Related posts